‘जरसी’ की रिलीज से पहले शाहिद कपूर घर में कर रहे हैं खूब ड्रामा
शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बी-टाउन के सबसे स्वीट कपल्स में से एक हैं। दोनों की शानदार बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर अक्सर फैन्स को देखने को मिलती है। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को परफेक्ट गोल्स देते हैं। ये दोनों कभी अपनी खूबसूरत तस्वीरें तो कभी एक-दूसरे की खिंचाई करते हुए वीडियो पोस्ट करते हैं। दोनों एक-दूसरे के पति-पत्नी होने के साथ-साथ काफी अच्छे दोस्त भी हैं। हाल ही में मीरा राजपूत ने अपने पति शाहिद कपूर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसे देखने के बाद फैन्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। मीरा राजपूत ने हाल ही में शाहिद कपूर का एक वीडियो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस वीडियो में सोफे पर बैठे हुए शाहिद कपूर का ड्रामेटिक अंदाज देखा जा सकता है। शाहिद कपूर का यह वीडियो बहुत ही क्यूट है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मीरा राजपूत ने इसे स्वीट रिवेंज बताया। शाहिद कपूर इस वीडियो में कभी रणवीर सिंह का ‘अपना टाइम आएगा’ अंदाज में डायलॉग बोलते हुए नजर आए तो कभी वह अमिताभ बच्चन के अंदाज में अपनी पत्नी मीरा राजपूत को ‘आज खुश तो बहुत होगे तुम’ कहते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं शाहिद कपूर ने मीरा को अपनी आगामी फिल्म ‘जरसी’ का हेलीकॉप्टर शॉट भी दिखाया। मीरा राजपूत ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि उन्हें शाहिद कपूर की किसी भी फिल्म के रिलीज से पहले ये झेलना पड़ता है। मीरा ने लिखा, 'हनी ये एक स्वीट रिवेंज है। हर फिल्म की रिलीज से पहले मुझे ये झेलना पड़ता है। मीरा कपूर के इस वीडियो पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मुझे ये एडिटिंग बहुत पसंद आई, शाहिद बहुत ही क्यूट हैं'। दूसरे यूजर ने लिखा, शाहिद को सफलता जरूर मिलेगा, वह टैलेंट से भरपूर अभिनेता है'। अन्य यूजर ने दोनों को एक ‘क्यूट कपल’ बुलाया। कई फैन्स ने इस पोस्ट पर हंसी वाले इमोजी पोस्ट किए। शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने कमेंट करते हुए लिखा, 'लव यू मेरे गोल्डन बॉय'। शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘जरसी’ का खूब जोरों शोरो से प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर की जोड़ी नजर आएगी। शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी तेलुगु फिल्म ‘जरसी’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें वह एक पूर्व क्रिकेटर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ रॉकिंग स्टार यश और संजय दत्त स्टारर बहुप्रशिक्षित फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ रिलीज हो रही है। ऐसे में देखना ये है कि कबीर सिंह के बाद एक बार फिर से शाहिद कपूर केजीएफ चैप्टर 2 को कड़ी टक्कर देते हुए अपनी फिल्म ‘जरसी’ से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं।