शिल्पा शेट्टी ने मुंबई में शुरू किया अपना श्ऋ स्टूडियो
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में शामिल हैं, जिन्होंने अभिनय के साथ अपने बिजनेस सेंस के लिए भी चर्चा बटोरी है। योग और फिटनेस के लिए मशहूर शिल्पा ने मुंबई में अब एक नया बिजनेस शुरू किया है। शिल्पा ने वीएफएक्स स्टूडियो एसवीएस स्टूडियो शुरू किया है, जिसके तहत बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों को तकनीकी रूप से उन्नत बनाया जाएगा। वीएफएक्स स्टूडियो के लिए शिल्पा ने इस इंडस्ट्री के वेटरन संदीप माने के साथ हाथ मिलाया है, जो एसवीएस स्टूडियो के प्रबंध निदेशक होंगे। माने को वीएफएक्स इंडस्ट्री मे 15 साल का लम्बा अनुभव है। माने ने बाहुबली 2, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, सिम्बा, दंगल, हाउसफुल 3, गोलमान अगेन समेत कई हिट फिल्मों के लिए वीएफएक्स करने वाली टीमों का नेतृत्व किया है। एसवीएस ज्वाइन करने से पहले माने प्राइम फोकस, एनवाई वीएफएक्सवाला और एनिब्रेन में काम किया है। एसवीएस स्टूडियो की फाउंडर चेयरमैन शिल्पा शेट्टी आॅफिस मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित है। उन्होंने कहा कि वीएफएक्स इंडस्ट्री में शुरूआत करके वो उत्साहित हैं। फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होने की वजह से मुझे अच्छे वीएफएक्स की समझ है, जो किसी फिल्म को बना सकता है या बिगाड़ सकता है। हमारा फोकस भारत और दुनियाभर के प्रोडक्शन हाउसेज के लिए बेहतरीन वीएफएक्स बनाना है। शिल्पा की फिल्मों की बात करें तो जल्द ही निकम्मा रिलीज होने वाली है, जिसमें शिल्पा के साथ अभिमन्यु दसानी हैं और शर्ली सेतिया इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। शिल्पा की पिछली रिलीज फिल्म हंगामा 2 है, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आयी थी। इस फिल्म के साथ शिल्पा लम्बे अर्से बाद एक्टिंग में लौटी थीं। इसके अलावा शिल्पा टीवी शोज में भी जज के तौर पर आती रहती हैं। शिल्पा बतौर निमार्ता भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने 2014 में आयी ढिश्कियाऊं फिल्म का निर्माण किया था और इस फिल्म के एक गाने में स्पेशल एपीयरेंस भी किया था।