मनोरंजन

फिर एक बार आपस में टकराएंगी शिल्पा शिंदे-गुल्की जोशी..

फेमस टीवी एक्ट्रैस शिल्पा शिंदे इन दिनों सब टीवी के शो मैडम सर को लेकर सूर्खियां बटोर रही हैं। शो को अलविदा कहने के बाद शिल्पा ने मैडम सर की लीड एक्ट्रैस गुल्की जोशी पर भी निशाना साधा है। जिसके बाद शिल्पा और गुल्की में कोल्ड वॉर शुरु होता दिखाई दे रहा है। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान शिल्पा ने गुल्की को टारगेट करते हुए कहा था कि, मैडम सर में छापने का काम हो रहा था यानी की फैक्ट्री की तरह लोह इस शो पर काम कर रहे थे।जिसपर रिएक्ट करते हुए गुल्की जोशी ने कहा था कि,ऑडियन्स सबसे बड़ी जज होती है। मुझे लगता है दुनिया में दो तरह के लोग हैं। पहला जो हमेशा पॉजिटिव रहते हैं और दूसरा जो निगेटिविटी का शिकार होते हैं। अब ये आप लोग तय करें कि कौन क्या है।

गुल्की के बयान ने शिल्पा के गुस्से को हवा दे दी। जिसके बाद शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि, तीन साल तुम्हारा शो इतना गंदा होता। तो शिल्पा शिंदे तुम लोगों के शो में आती क्या। तुम लोगों को खुश होना चाहिए कि कोई अच्छी चीज हो रही है। सही बात तो ये है कि तुम लोगों को फेम के बारे में क्या पता है। तुमने क्या देखा है। छापो काम हो रहा था सेट पर। आप लोगों कि जो जलन दिख रही थी। आप सेट पर नहीं आते थे। आपके डुप्लीकेट के साथ काम होता था। आप लोगों के एटीट्यूज की वजह से ही शो बंद हो रहा है। मेरे सच्चाई बोलने से आप लोगों को तकलीफ हो रही है।

गुल्की जोशी के बारे में बात करते हुए शिल्पा शिंदे कहती हैं कि, मैंने सच कहा तो उनको इतनी मिर्ची लग गई। एक सीनियर आर्टिस्ट के बारे में तुम लोग ऐसे बोल रहे हैं। सच में तुम लोगों की अकल घुटने में चली गई है। मैडम सर में मेरी एंट्री के बाद शो की टीआरपी बढ़ गई थी। यही कारण है कि मुझे शो का हिस्सा बनाया गया था।वहीं गुल्की के रिएक्शन पर बात करते हुए शिल्पा शिंदे कहती हैं कि, ये एक तरह का मजाक है। गुल्की जोशी कौन है। उसने अपने करियर में क्या किया है। वो मेरी वजह से मशहूर हुई है। इस शो से मुझे एक सीख मिली है कि मैं अब से शो में सिर्फ लीड रोल ही निभाया करुंगी। मुझे दूसरे लोगों को मेरी वजह से फुटेज नहीं देनी है।

वहीं शिल्पा के सभी बयानों पर पलटवार करते हुए गुल्की जोशी ने कहा कि, शिल्पा का रोल शो में कुछ दिनों के लिए ही था। ऐसे में शूट के आखिरी दिन शिल्पा अचानक गुस्सा हो गईं और कहने लगीं कि हम लोग छापने का काम करते हैं। कलाकारों का मन नहीं लगता काम करने में। मुझे समझ नहीं आता कि ये सबकुछ बोलने का क्या मतलब है।वहीं शिल्पा शिंदे के वीडियो पर जवाब देते हुए गुल्की ने कहा कि, मुझे नहीं लगता ये कोई पर्सनल अटैक है। शिल्पा ये सब कुछ लाइम लाइट में बने रहने के लिए कर रही हैं। ताकि सभी उनके बारे में बात करते रहें। वो कुछ भी बोलें। लेकिन इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद भी मुझे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। उन्होंने ये सब बोलकर मेरी फॉलोविंग बढ़ा दी है। धन्यवाद शिल्पा शिंदे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button