सुहाना, अगस्त्या और खुशी की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म द आर्चीज की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म की प्रोड्यूसर रीमा कागती ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। फिल्म द आर्चीज का डायरेक्शन जोया अख्तर कर रही है इसी के साथ वो फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी। फिल्म जो कॉमिक सीरीज पर बेस्ड होगी। रीमा ने अपने इंस्टाग्राम पर द आर्चीज के पहले शॉट की डीटेल्स देते हुए एक क्लैपबोर्ड की फोटो शेयर की। रीमा ने इस पोस्ट पर कैप्शन लिखा, #आर्चीज, #शूटस्टार्ट्स #टाइगरबेबी का पहला सोलो प्रोड्क्शन।" उन्होंने जोया अख्तर को टैग करते हुए पार्टनर इन क्राइम बताया। इस फिल्म को जोया और रीमा साथ में मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं। रीमा के फोटो शेयर करने के तुरंत बाद ही फरहान अख्तर ने इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर कर टीम को गुट लक विश किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त्य फिल्म में आर्ची एंड्रयूज का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगी, जबकि खुशी और सुहाना कॉमिक के दूसरे कैरेक्टर बेट्टी और वेरोनिका के रोल में दिखाई देंगी। जोया ने इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट पिछले साल नवंबर में की थी। हालांकि अभी तक उन्होंने फिल्म की कास्टिंग के बारे में कोई आॅफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग ऊटी और आसपास के हिल स्टेशंस में की जाएगी।