मनोरंजन

Shraddha Kapoor ने साड़ी में बिखेरा जलवा

मुंबई
बॉलीवुड दीवा श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की खूबसूरती हर ड्रेस में झलकती है। साल 2013 में 'आशिकी2' से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली अदाकारा कई फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीत लिया। उनका फैशन सेंस जबरदस्त हैं। वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर इंडियन आउटफिट वो हर पोशाक में बेहद हसीन लगती है। एक बार फिर से सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस की धड़कन बढ़ रही हैं।

शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) की बेटी श्रद्धा कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डिजाइनर साड़ी में दो तस्वीरें शेयर की हैं। अदाकारा ने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहन रखी है।  इस खूबसूरत साड़ी को फुल स्लिव्स हाईनेक ब्लाउज के साथ टीम अप किया है। कानों में उन्होंने एयरिंग पहनकर इंडियन लुक को कंप्लीट किया है। इस पूरे लुक को देखकर फैंस अपना दिल हार रहे हैं। उनके प्रशंसक लगातार ब्यूटीफुल, गॉर्जियस, लुकिंग ब्यूटीफुल इन ट्रेडिशनल जैसे कमेंट करके अपना प्यार जता रहे हैं।

रोहन श्रेष्ठ को डेट कर रही हैं श्रद्धा कपूर
बता दें कि श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में 'तीन पत्ती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें पहचान 'आशिकी2' से मिली। उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभी उनका नाम  रोहन श्रेष्ठ  के साथ जुड़ रहा है।  रोहन श्रेष्ठ बॉलीवुड फोटोग्राफर हैं और दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है। हालांकि इस रिलेशनशिप को लेकर दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button