मनोरंजन
‘बड़े मियां छोटे मियां’ में काम करेंगी श्रद्धा कपूर!
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम करती नजर आ सकती है। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। चर्चा है कि श्रद्धा कपूर को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए अप्रोच किया गया है। श्रद्धा कपूर ,टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आ सकती हैं। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बॉक्स आॅफिस पर हिट रही है। ‘बागी’ और ‘बागी 3’ जैसी हिट फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है।