बेटे अरहान ने उड़ाया मलाइका के ड्रेसिंग सेंस का मजाक, टेबल नैपकिन से कर दी ड्रेस की तुलना…

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले दिनों मलाइका ने अपने और अर्जुन कपूर के रिश्ते पर खुलकर बोला था। हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में मलाइका के बेटे अरहान पहुंचे। इस दौरान दोनों ने जमकर मस्ती और मजाक किया। लेकिन बातों ही बातों में मलाइका के बेटे ने उनकी ड्रेस का मजाक उड़ा दिया। अरहान ने मलाइका के कपड़ों की तुलना टेबल नैपकीन से कर दी।
मूविंग इन विद मलाइका शो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस शो में मलाइका अरोड़ा अपनी जिंदगी की बातें करती नजर आती हैं। ताजा प्रसारित हुए एपिसोड में मलाइका के साथ उनके बेटे अरहान नजर आए। दोनों की बातें फैंस को खूब पसंद आईं। इस दौरान अरहान अपनी मां की टांग खिंचाई करते भी नजर आए, जो दोनों के बीच एक खूबसूरत बॉन्ड को दिखाता है। बता दें कि इस शो में मलाइका एक खूबसूरत का टॉप पहनकर आई थीं। इसको उन्होंने पैंट के साथ पेयर किया था।
मलाइका की ड्रेस देखने के बाद अरहान ने उसकी तुलना टेबल नैपकीन से कर दी। अरहान ने कहा आप अभी जेल के कैदी की तरह दिख रही हो। बेटे की इस बात पर मलाइका भी कुछ रिएक्ट नहीं कर पाईं, बस हंसती रहीं। बता दें कि अरहान अपनी मासी अमृता अरोड़ा के काफी करीब हैं। अरहान ने अमृता को अपनी दूसरी मां बताया है।