मनोरंजन

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार जोड़ी नयनतारा और विग्नेश शिवन थाइलैंड में मना रही हनीमून

साउथ इंडियन सिनेमा की सुपरस्‍टार ऐक्‍ट्रेस नयनतारा ने इसी महीने 9 जून को विग्‍नेश श‍िवन संग सात फेरे लिए। दोनों की शादी में रजनीकांत से लेकर शाहरुख खान तक पहुंचे। इस नई-नवेली जोड़ी की हर झलक देखने के लिए जहां फैन्‍स बेताब रहते हैं, वहीं कपल ने मंदिर में पूजा से लेकर मायके में स्‍वागत तक, दुनिया के साथ हर खुशनुमा मौके की तस्‍वीर शेयर की है। दिलचस्‍प है कि अब यह कपल हनीमून मनाने थाईलैंड पहुंचा हुआ है। दोनों के इस एग्‍जॉटिक हनीमून की कुछ इनसाइड तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिन्‍हें देखकर आप भी उनकी तरह इश्‍क की चाशनी में डूब जाएंगे।

Nayanthara और Vignesh Shivan ने करीब 8 साल डेटिंग के बाद शादी की। शादी के फौरन बाद दोनों तिरुपति बालाजी पहुंचे थे। वहां आशीर्वाद लेने के बाद नयनतारा अपने मायके गई थीं। जबकि अब यह कपल साथ में जिंदगीभर की यादों को सहेजने के लिए थाईलैंड पहुंचा है। हनीमून की ये तस्‍वीरें विग्‍नेश श‍िवन ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं।

तस्‍वीरों को शेयर करते हुए विग्‍नेश ने कैप्‍शन में लिखा है, 'थाईलैंड में अपनी पत्‍नी के साथ।' विग्‍नेश के इस पोस्‍ट पर फैन्‍स और सिलेब्रिटीज खूब प्‍यार बरसा रहे हैं। नयनतारा इन तस्‍वीरों में पीले रंग की ड्रेस में पति विग्‍नेश को गले लगाती नजर आ रही हैं। पीछे समंदर का किनारा है। हसीन वादियों के बीच दोनों का प्‍यार जवां हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button