मनोरंजन

SRK Birthday: जन्मदिन पर मन्नत के बाहर उमड़ा फैंस का हुजूम

शाहरुख खान के जन्मदिन के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक तरफ, शाहरुख के दीदार के बाद मन्नत के बाहर का दिवाली जैसा जश्न देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ जो लोग मन्नत नहीं पहुंच पाए वह सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। आलम यह कि 12 बजने से पहले ही सोशल मीडिया पर शाहरुख खान से जुड़े कई हैशटैग्स ट्रेंड करन लगे। बता दें कि इस दौरान शाहरुख खान ब्लैक टीशर्ट और लोअर पहना हुआ था। वहीं, उनके साथ बाहर आए उनके छोटे बेटे अबराम भी मौजूद थे, जो काफी क्यूट दिख रहे थे।

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही फिल्म 'पठान' के जरिए बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा एसआरके, राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी। यह अगले साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ फिल्म जवान में नजर आएंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button