OTT की दुनिया में होने जा रही सुंबुल तौकीर खान की एंट्री…..
सुंबुल तौकीर खान अब एक ऐसा नाम बन चुकी हैं, जिसे हर घर का शख्स जानता है। स्टार प्लस के शो 'इमली' में धमाल मचाने के बाद अभिनेत्री ने 'बिग बॉस 16' की सबसे महंगी कंटेस्टेंट होने से लेकर उनके घर में होते लड़ाई-झगड़े तक सभी बातों ने सुर्खियां बटोरी थी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' के 16वें सीजन में आने के बाद सुंबुल की प्रसिद्धि में वृद्धि हुई है। अब सुंबुल को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसे सुनकर उनके सभी फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, खबरें आ रही हैं कि सुंबुल जल्द ही ओटीटी पर नजर आने वाली हैं..
'इमली' से लेकर 'बिग बॉस 16' तक में धूम मचाने के बाद आपकी चहेती इमली यानी सुंबुल तौकीर खान अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। दरअसल, रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सुंबुल एक वेब सीरीज का हिस्सा बनने जा रही हैं। इसमें उनका अवतार एकदम अलग होगा। वह नए कलेवर के साथ पर्दे पर फैन्स को एंटरटेन करती दिखाई देंगी। एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, सुंबुल डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'डियर इश्क' में नजर आएंगी। इसमें वह एक इन्फ्लुएंसर की भूमिका में नजर आएंगी जो कुणाल वर्मा की किताब को प्रमोट और सेहबान अजीम को टक्कर देने की प्लानिंग करेगी।'
आपको बता दें, कुछ समय पहले सुंबुल तौकीर खान को लेकर यह भी खबर आ रही थीं कि अभिनेत्री रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' का हिस्सा बनने जा रही हैं। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, नए शो 'डियर इश्क' को लेकर सुंबुल ने भी रिएक्ट किया है। अभिनेत्री ने कहा, 'मैं फिक्शन शोज की फैन हूं और बिग बॉस 16 के बाद मेरा यह पहला शो होगा जहां दर्शक मुझे बतौर एक्टर देखेंगे। मैं रोल को लेकर एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी। मैं इसमें अपना बेहतर देना चाहती हूं। इसके अलावा, यह चैलेंजिंग है क्योंकि दर्शक मुझे सुंबुल के रूप में देखने के आदी रहे हैं।'
गौरतलब है, सुंबुल तौकीर खान का यह नया शो 'डियर इश्क' का निर्देशन आतिफ खान द्वारा किया जा रहा है। यह शो 'डिज्नी+हॉटस्टार' पर सोमवार से शनिवार तक स्ट्रीम किया जा सकेगा।