सुष्मिता सेन ने गोद लिया तीसरा बच्चा? पहली बार बेटे के साथ कैमरे के सामने आईं नजर
सुष्मिता सेन ने तीसरे बच्चे को गोद लिया है। सुष्मिता सेन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई है, जिसमें वह अपने तीसरे बेटे के साथ नजर आ रही हैं। उनके साथ उनकी बेटी अलीसा और रेने भी नजर आ रही हैं। सुष्मिता अपने तीनों बच्चों के साथ पैपराजियों के सामने नजर आईं और ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि, सुष्मिता ने अपने तीसरे बच्चे को लेकर कोई आॅफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि तस्वीरों में नजर आ रहा यह बच्चा सुष्मिता ने गोद लिया है। यलो टीशर्ट, ब्लू जीन्स और रेड मास्क में नजर आ रहा यह छोटा सा बच्चा कैमरे की तरफ हरत भरी निगाहों से देखता रहा। इन तस्वीरों में अलीसा और रेने के चेहरे पर भी खुशी साफ नजर आ रही है। उम्मीद है जल्द ही सुष्मिता अपने इस तीसरे बच्चे के बारे में अपने फैन्स को बताएंगी। सुष्मिता सेन को बच्चों से काफी लगाव है और यह प्यार उनकी रियल लाइफ में नजर भी आ रहा है। इससे पहले तक दो बच्चों को पैरंटिंग सुष्मिता सेन ने अकेले की है और उन्हें शानदार परवरिश दी है। सुष्मिता सेन ने जिस समय अपनी पहली बेटी रेने को गोद लिया था उस वक्त वह महज 25 साल की थीं। रेने को सुष्मिता ने साल 2000 में और अलीसा को 2010 में गोद लिया था। हालांकि, सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों को यह सच बता चुकी हैं ताकि बड़े होकर ये सब जानने के बाद उन्हें कोई तकलीफ न पहुंचे। एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता ने बताया था कि उन्होंने जब ये बातें अपनी बेटियों को खेल-खेल में बताई थी तो उनका रिऐक्शन कैसा था। सुष्मिता ने बताया जब मैंने कहा अडोप्टेड और बायोलॉजिकल तो रिया ने कहा, मुझे गोद लिया गया है? सुष्मिता ने कहा- हां, बायोलॉजिकल बोरिंग है। सुष्मिता सेन ने रेने को कहा- तुम स्पेशल हो, आप दिल से पैदा हुई हो। सुष्मिता ने कहा- मुझे खुशी है कि ये मैजिक दोनों बार काम कर गया।