सुजैन खान ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित
मुंबई। कोरोना जिस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये किसी को भी छोड़ने वाला नहीं है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान को भी कोरोना हो गया है। सुजैन ने कोरोना की जानकारी इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर कर दी है। इस फोटो में बॉडी दिखाते हुए मोबाइल से अपनी सेल्फी लेती नजर आ रही है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- कोविड -19 को 2 साल तक चकमा देने के बाद 2022 के तीसरे साल में जिद्दी ओमीक्रोन वेरिएंट ने आखिरकार मेरी इम्युन सिस्टम में घुसपैठ कर ली है। मैंकल रात कोरोना पॉजिटिव पाई गई। प्लीज सेफ रहें और पूरी तरह से अपना ख्याल रखें। ये एक बहुत ही खतरनाक संक्रामक है।
बोनी कपूर की छोटी बेटी को भी हुआ कोरोना
बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। खुशी को कोरोना होने के साथ ही बोनी और जाह्नवी कपूर घर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि जाह्नवी और बोनी का टेस्ट निगेटिव है या नहीं। वहीं, कॉमेडियन और एक्टर वीर दास भी इसकी चपेट में आ गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी है। उन्होंने लिखा- ठीक है। मैं कोविड -19 पॉजिटिव पाया गया हूं। हल्के लक्षण, दर्द और गले में खराश। घर पर अलग-थलग हूं। पिछले महीने केवल दो अन्य लोगों के संपर्क में था और शुक्र है कि वे दोनों ठीक हैं। अब मैं एक कमरे में हूं। मेरे पास तीन तकिए और एक रजाई है। मैं कढ़ाई पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं। वहीं, साउथ एक्ट्रेस एक्ट्रेस खुशबू और शोभना भी पॉजिटिव पाई गई है। खुशबू ने ट्वीट कर लिखा- ओके। #Covid आखिर 2 वेव के बाद मुझे पकड़ लिया। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछली शाम तक मैं निगेटिव थी। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अकेले रहने से नफरत है। तो अगले 5 दिनों तक मेरा मनोरंजन करते रहे।