तापसी पन्नू ने शेयर किया ‘शाबाश मिट्ठू’ का टीजर
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ू का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तापसी पन्नू, भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ में मिताली राज का किरदार निभा रही हैं। तापसी फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ को लेकर काफी चचार्ओं में हैं। तापसी ने इस फिल्म का एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तापसी पन्नू एक क्रिकेट खिलाड़ी की तरह मैदान में उतने के लिए तैयार होती हुई दिख रही हैं। हालांकि इस वीडियो में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। इस टीजर वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर तापसी ने लिखा, दिग्गज मिताली राज, जिसने जैंटलमैन गेम को बदल दिया और एक नया इतिहास लिखा। ‘शाबाश मिट्ठू’ का ट्रेलर 20 जून को रिलीज होगा। गौरतलब है कि ‘शाबाश मिट्ठू’ में मिताली राज की जिंदगी और संघर्षों की झलक नजर आएगी। फिल्म का निर्देशन श्रीजित मुखर्जी ने किया है। प्रिया अवान द्वारा लिखी इस फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूजियोज के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 15 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।