Rajinikanth से भी महंगे स्टार बने थालापति विजय
मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपर स्टार थालापति विजय कुछ महीने पहले फिल्म मास्टर में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर खूब हंगामा मचाया था और साथ ही धमाकेदार कलेक्शन भी किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें करीप 80 करोड़ रुपए फीस मिली थी। वहीं, अब उन्हीं से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। फिल्म बीस्ट के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपए चार्ज किए है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपनी 66वीं फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा चार्ज कर रहे हैं। थालापति 66 श्री वेंकटेश्वर प्रोडक्शंस तेलुगु प्रोडक्शन हाउस द्विभाषी के साथ पहली बार एक तमिल फिल्म बनाने जा रहा है। विजय की अपकमिंग थालापति 66 की शूटिंग तमिल और तेलुगु में एक साथ की जाएगी और निर्माताओं को पूरी उम्मीद है ये फिल्म भी शानदार प्रदर्शन करेगी। आपको बता दें कि फीस लेने के मामले में विजय सुपरस्टार रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और महेशा बाबू से आगे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत को जहां 50 करोड़ रुपए फीस मिलती है वहीं, अल्लू और महेश बाबू 70 से 75 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
अभी डिसाइड नहीं किया टाइटल
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो थालापति 66 का टाइटल अभी डिसाइड नहीं हुआ है और ये विजय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी। बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग के लिए भारी-भरकम सेट को बनाने की प्लानिंग की जा रही है। मेकर्स भी बता चुके हैं कि फिल्म बड़े बजट की होगी। वहीं, इस फिल्म के कुल बजट का 50 फीसदी हिस्सा विजय को मेहनतनामे के तौर पर मिलेगा। इसे करने के लिए मेकर्स ने विजय को 118 करोड़ रुपए की राशि ऑफर की है और इसके साथ ही वे सबसे अधिक ज्यादा पाने वाले तमिल स्टार बन जाएंगे।
बीस्ट के लिए मिले 90 करोड़
आपको बता दें कि अभी फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है और इसके डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स को भारी कीमत पर सील कर दिया गया है। इसके अलावा विजय फिल्म बीस्ट (Beast) में भी दिखाई देंगे, जिसका निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए भी उन्हें अच्छी खासी बड़ी रकम मिली है। सन पिक्चर्स के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही बीस्ट से उन्हें 100 करोड़ रुपए फीस मिली है। ये फिल्म इस साल अप्रैल में कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिलहाल फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन काम चल रहा है। बीस्ट में विजय के साछ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।