विदेशों में भी धमाल मचा रही फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’…
मशहूर फिल्म निर्देशक मणिरत्नम के ड्रीम 'पोन्नियिन सेल्वन' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। देश के साथ विदेश में भी इस फिल्म ने बंपर ओपनिंग से शुरुआत की है। यूएई, श्रीलंका, मलेशिया और सिंगापुर में पहले दिन की कमाई के हिसाब से यह फिल्म पहले पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां इस फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। चार लाख 27 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर के बिजनेस के साथ यह तमिल भाषा की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।
ऑस्ट्रेलिया के अलावा अमेरिका में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। प्रीमियर पर इस फिल्म ने एक मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। इसके एक दिन बाद भी फिल्म ने इतनी ही कमाई जारी रखी। पीएस-1 के भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म अब तक दो दिनों में कुल 71.1 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। हिंदी पट्टी में फिल्म ने कुल 4.85 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं, तमिल भाषा में इसने 57.15 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके अलावा फिल्म ने कन्नड़ और तेलुगू में क्रमशः 1.2 करोड़ और 7.9 करोड़ की कमाई की है।