थॉर लव एंड थंडर में होगा डबल धमाका
मार्वल स्टूडियोज ने आखिरकार थॉर: लव एंड थंडर का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म थॉर का चौथा पार्ट होगा। इस फिल्म से क्रिस हेम्सवर्थ गॉड आॅफ थंडर के रूप में वापसी कर रहे हैं। मार्वल की इस फिल्म से क्रिस और निर्देशक तायका वेट्टी की जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। सोमवार को लॉन्च हुए ट्रेलर से साफ है कि कुछ मल्टीस्टारर फिल्मों के बाद थॉर का किरदार एक बार फिर गार्डियन आॅफ द गैलेक्सी की स्टारकास्ट के साथ फिल्म में नजर आएगा। इन दोनों ने इससे पहले फिल्म के तीसरे पार्ट थॉर: रग्नारोक में साथ काम किया था। 'थॉर: लव एंड थंडर' में अन्य कई मार्वल कैरेक्टर्स की भी वापसी हो रही है, जिनमें जेन फोस्टर के रूप में नताली पोर्टमैन की वापसी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। वह थोर: द डार्क वर्ल्ड के बाद से किसी भी मार्वल फिल्म में नहीं दिखाई दी थीं। थॉर: लव एंड थंडर की कहानी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, हालांकि इस फिल्म की घोषणा जुलाई 2019 में कर दी गई थी। थॉर: लव एंड थंडर रग्नारोक की तुलना में ज्यादा भावनात्मक फिल्म होगी। अब लंबे इंतजार के बाद इस फिल्म का पहला ट्रेलर मार्वल की दुनिया के दीवानों के लिए आ गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि ट्रेलर में आखिर हमें क्या-क्या देखने को मिला और फिल्म से हमें आगे क्या उम्मीदें हैं। ट्रेलर की शुरूआत एक बच्चे के भागने से होती है, जो भागते हुए थॉर में बदल जाता है। इसके बाद थॉर अपने जीवन का अस्तित्व ढूंढने निकल जाता है। क्रिस को कभी जंगल में तो कभी एंड गेम के युद्ध में दिखाया जाता है। ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग लग रहा है और मार्वल प्रेमियों के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है। लोग इसे देखकर फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर के अंत में फिल्म की रिलीज के महीने का खुलासा कर दिया है। यह फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज की जाएगी लेकिन अभी तक इसकी रिलीज की तारीख सामने नहीं आई है। फिल्म के ट्रेलर को मार्वल ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, हेअर इट इज। इसके रिलीज की खुशी पोस्ट के कमेंट सेक्शन से साफ पता लग रही है। लोग कमेंट कर फिल्म के लिए अपनी उतसुक्ता दिखा रहे हैं।