टॉम क्रूज ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर का बना नया रिकॉर्ड
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अक्सर अपनी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। टॉम क्रूज़ इन दिनों अपनी लेटेस्ट फ़िल्म Top Gun: Maverick के लिए चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म सिल्वर पर्दे पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म दुनियाभर में अब तक करीब 1.2 बिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी है। टॉम क्रूज को इस फिल्म के टिकट सेल, होम इंटरटेनमेंट रेंटल और स्ट्रीमिंग रेवेन्यू से क़रीब 100 मिलियन डॉलर की कमाई की उम्मीद है। इसके साथ ही टॉम क्रूज ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर का नया रिकॉर्ड बना दिया है। आइए इस मौके पर आपको हॉलीवुड के सबसे मंहगे स्टार्स से मिलवाते हैं। इन हॉलीवुड एक्टर्स की फीस सुन आप भी कहेंगे कि इतने में तो बॉलीवुड में 4 फिल्में बन जाएं।
टॉम क्रूज की लेटेस्ट फिल्म Top Gun: Maverick के लिए उन्होंने 100 मिलियन डॉलर यानी 798 करोड़ की फीस ली है। उनसे पहले विल स्मिथ ने Apple TV+ की फिल्म Emancipation के लिए 35 मिलियन डॉलर की फीस ले चुके हैं। वहीं लेनार्डो दी कैपरियो और ब्रैड पिट ने अपनी अपनी फिल्म Killers of the Flower Moon और Formula One के लिए 30 मिलियन डॉलर की फीस ली है।
हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन, विल फेरेल, क्रिस हेम्सवर्थ, विन डीजल और टॉम हार्डी अपनी अपकमिंग फ़िल्में क्रमश: Black Adam, Spirited, Extraction 2, Fast X और Venom 3 के लिए 20 मिलियन डॉलर फीस ले रहे हैं। हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म Joker 2 के लिए जोकिन फीनिक्स ने भी बड़ी फीस ली है। ऑस्कर ऑवर्ड जीतने वाली इस फिल्म ने 20 मिलियन डॉलर की कमाई की थी, जिसके लिए उन्हें 4.5 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया था।
हॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर
ज़्यादा कमाई करने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी शामिल है। उन्हें क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' (Oppenheimer) के लिए 4 मिलियन डॉलर ऑफ़र किए गए हैं। हालांकि इस लिस्ट में जो नाम सबसे चौंकाने वाला नाम स्ट्रेंजर थिंग्स के मिल्ली बॉबी ब्राउन हैं, जिन्हें एनोला होम्स के सीक्वेल के लिए 10 मिलियन डॉलर फ़ीस मिल रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इसके मुख्य एक्टर सिलियन मर्फी कितनी फ़ीस ले रहे हैं। उनकी फ़ीस को लेकर फ़िलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।
यहां देखें हॉलीवुड स्टार्स की झामफाड़ कमाई (Highest Paid Hollywood Stars)
टॉप गन मावेरिक के लिए टॉम क्रूज – 798 करोड़ रुपये
Emancipation के लिए विल स्मिथ- 279 करोड़ 52 लाख
किलर ऑफ द फ्लावर मून के लिए लेनार्डो दी कैपरियो- 239 करोड़ 57 लाख
फॉर्मूला वन के लिए ब्रैड पिट – 239 करोड़ 57 लाख- करीब 159 करोड़ 72 लाख रुपये
Black Adam के लिए ड्वेन जॉनसन- करीब 159 करोड़ 72 लाख रुपये
स्प्रिडिट के लिए विल फेरेल -करीब 159 करोड़ 72 लाख रुपये
Extraction 2 के लिए क्रिस हेम्स वर्थ- करीब 159 करोड़ 72 लाख रुपये
फास्ट X के लिए विन डीजल – करीब 159 करोड़ 72 लाख रुपये
Venom 3 के लिए टॉम हार्डी- करीब 159 करोड़ 72 लाख रुपये
जोकर 2 के लिए जोकिन फीनिक्स ने – करीब 160 करोड़ रुपये
बॉलीवुड में ये सितारें लेते हैं मोटी फीस
बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एक्टर में सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार हैं। रणवीर सिंह भी बॉलीवुड के ज़्यादा कमाई करने वाले सितारों में शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे एक फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। खबरों की माने तो वरुन धवन अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए 35 करोड़, कार्तिक आर्यन 21 करोड़ रुपये की मोटी फ़ीस ले रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस का ये है हाल
सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में सबसे पहला नाम दीपिका पादुकोण का है, जो एक प्रोजेक्ट के लिए 30 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं। उनके बाद कंगना रनौत जो 27 करोड़ रुपये की फीस लेती है। वहीं कटरीन कैफ और करीना कपूर एक फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ रुपये तक चार्ज लेती हैं।