फिल्म ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। पिछले काफी दिनों से अजय अपनी फिल्म 'थैंक गॉड' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में अजय के साथ सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। जहां कल फिल्म से सिद्धार्थ और अजय का फर्स्ट लुक आउट हुआ था, वहीं आज जैसा वादा किया गया था 'थैंक गॉड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर में खुलासा हो गया है कि रकुल प्रीत सिंह इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी भूमिका में हैं, जो एक पुलिस ऑफिसर होती हैं। इसके साथ ही ट्रेलर में नोरा फतेही की झलक भी है, जिससे साफ हो गया है की 'थैंक गॉड' में नोरा एक आइटम नंबर करती नजर आने वाली हैं। यह फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर होने वाली है। 'थैंक गॉड' इसी साल दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह की अजय देवगन के साथ यह तीसरी फिल्म होगी, जबकि सिद्धार्थ और अजय पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ आए हैं।