मनोरंजन

माधुरी दीक्षित की सीरीज ‘द फेम गेम’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

नेटफ्लिक्स  की सीरीज 'द फेम गेम' (The Fame Game ) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो फुल सस्पेंस से भरा हुआ है। इस सीरीज में माधुरी दीक्षित लीड रोल में हैं, जिन्होंने सुपरस्टार अनामिका आनंद  का किरदार निभाया है, जो अचानक गायब हो जाती है। अनामिका के गायब होने के बाद उनके फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स सस्पेंस के रडार पर आ जाते हैं। इस सीरीज में स्टारडम के पीछे के काले सच को दिखाया गया है, जहां सब कुछ परफेक्ट दिखता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है।

ट्रेलर की शुरुआत में दिखाते हैं कि माधुरी दीक्षित यानी अनामिका आनंद कहती हैं कि वो बहुत किस्मतवाली हैं कि वो नॉर्मल मॉम, वाइफ और बेटी हैं। उनकी सिंपल फैमिली है, लेकिन कहानी कुछ और ही होती है।

संजय कपूर ने अनामिका आनंद के हसबैंड का रोल निभाया है, जो हिंट देते हैं कि कपल की मैरिड लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। ट्रेलर के दूसरे हिस्से में दिखाया जाता है कि अनामिका का बेटा बताता है कि सुपरस्टार की जिंदगी परफेक्ट नहीं थी।

मानव कौल, जो अनामिका के को-स्टार बने हैं, वो बताते हैं कि उनका और ऐक्ट्रेस का रिलेशनशिप इससे कहीं ज्यादा था। जब जांच बढ़ती है तो अनामिका से जुड़े कई अनसुने किस्से बाहर निकलकर आते हैं।

माधुरी दीक्षित ने शो को लेकर बताया कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई और अनामिका का सफर अच्छा लगा। वो बोलीं, 'ये शोहरत के बारे में है। जब आपकी लाइफ में शोहरत होती है तो कैसी मुश्किलें आती हैं, ये उसके बारे में है।'

इस सीरीज का पहले 'फाइंडिंग अनामिका' नाम रखा गया था। इसे बिजॉय नाम्बियार और करिश्मा कोहली ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। ये सीरीज 25 फरवरी के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button