मनोरंजन
आर माधवन की फिल्म ‘धोखा राउंड डी कार्नर’ का ट्रेलर रिलीज
आर माधवन जल्द 'धोखा राउंड डी कार्नर' फिल्म में नजर आएंगे। आर माधवन दर्शकों के लिए अपनी अगली फिल्म ‘धोखा’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म 23 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। जिसमें आर माधवन, खुशाली कुमार, अपारशक्ति खुराना और 'द कश्मीर फाइल्स' फेम दर्शन कुमार नजर आएंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म से खुशाली कुमार बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही है। फिल्म का ट्रेलर काफी रोमांचक और सस्पेंस से भरा हुआ है। ट्विस्ट टर्न और सस्पेंस ड्रामा से भरे इस फिल्म में आपको सभी किरदारों के ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे। इस फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है।