रितेश देशमुख के शो केस तो बनता है का ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख के कॉमेडी रियलिटी वेब शो केस तो बनता है का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वेब शो केस तो बनता है में रितेश देशमुख, वरूण शर्मा और कुशा कपिला की अहम भूमिका है। केस तो बनता है, देश की पहली कोर्ट कॉमेडी बतायी जा रही है। शो में रितेश जनता के वकील के रोल में दिखेंगे और बॉलीवुड के कुछ बड़ी हस्तियों के खिलाफ मजाकिया अंदाज में अजब-गजब आरोप लगाएंगे।इन सेलेब्रिटीज का बचाव वरुण शर्मा करेंगे, जबकि फैसला देंगी कुशा कपिला, जो जस्टिस के किरदार में हैं। केस तो बनता है का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शो के ट्रेलर में करण जौहर, करीना कपूर, अनिल कपूर, रोहित शेट्टी, वरुण धवन से लेकर सारा अली खान नजर आ रही हैं। ये सभी सितारे कटघरे में खड़े होकर वकील बने रितेश देशमुख के सवालों का जवाब देंगे। बनिजय एशिया द्वारा निर्मित, यह शो 29 जुलाई को अमेजन मिनीटीवी, अमेजन शॉपिंग ऐप और फायर टीवी पर शुरू होगा।