मनोरंजन

विद्युत जामवाल की ऐक्शन फिल्म ‘खुदा हाफिज: चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा’ का ट्रेलर रिलीज

विद्युत जामवाल की ऐक्शन फिल्म 'खुदा हाफिज: चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म पिछली फिल्म 'खुदा हाफिज' का सीक्वल है। शिवालिका ओबेरॉय के साथ विद्युत जामवाल एक बार फिर इस फिल्म में अपने जबर्दस्त ऐक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं।
 
खुदा हाफिज-2 अग्नि परीक्षा का ट्रेलर

बॉलिवुड के बेहतरीन ऐक्शन स्टार कहे जाने वाले विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की मशहूर फिल्म 'खुदा हाफिज' के सीक्वल 'खुदा हाफिज: चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में एक बार फिर विद्युत जामवाल के साथ शिवालिका ओबेरॉय नजर आने वाली हैं। फिल्म की कहानी पिछली फिल्म से आगे शुरू होती है। पिचली बार जहां विद्युत का कैरेक्टर समीर अपनी पत्नी नरगिस के लिए भिड़ गया था, इस बार वह अपनी गोद ली हुई बेटी के लिए लड़ता नजर आएगा।

क्या है इस बार फिल्म में खास?
ट्रेलर में दिखाया गया है कि भारत वापस आने के बाद समीर और नरगिस एक बेटी नंदिनी को गोद लेकर लखनऊ शहर में रहने लगते हैं। लेकिन अचानक नंदिनी और एक दूसरी बच्ची का अपहरण कर लिया जाता है। अब यह अपहरण किसने किया है यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा लेकिन इसके बाद समीर अपनी बेटी को बचाने के लिए अपने पुराने ऐक्शन अवतार में उतर आता है।

विद्युत जामवाल ने फैन्स को कहा- थैंक्स
फिल्म के बारे में बात करते हुए विद्युत ने कहा, 'मैं दर्शकों और प्रशंसकों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरे द्वारा निभाए गए हर किरदार को प्यार दिया है। समीर को बहुत सारा प्यार देने के लिए में उनका जितना धन्यवाद दे सकूं उतना कम है। 8 जुलाई को, मैं आपको समीर के रूप में सिनेमाघरों में देखूंगा, जो प्यार का प्रतीक है। मेरे लिए सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं है।'

इस बार सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'खुदा हाफिज 2'
इस ट्रेलर में आपको इस बार के विलन के रूप में शीबा चड्ढा और दिब्येंदु भट्टाचार्य नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला पार्ट कोरोना वायरस के चलते ओटीटी पर रिलीज किया गया था। फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है फारुख कबीर ने और यह 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button