मनोरंजन

दो बार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके इंग्लिश एक्टर बेनेडिक्ट कंबरबैच

हॉलीवुड एक्टर बेनेडिक्ट कंबरबैच पूरी दुनिया में अपने किरदारों 'डॉक्टर स्ट्रैंज' और 'शेरलॉक होम्स' के कारण मशहूर है। लंदन में जन्मे बेनेडिक्ट 19 जुलाई 2022 को अपना 46वां बर्थडे मना रहे हैं। बेनेडिक्ट कंबरबैच की एक्टिंग का लोहा इसी बात से माना जा सकता है कि वह 2 बार ऑस्कर सहित अनगिनत अवॉर्ड जीत चुके हैं। आइए, जानते हैं बेने डिक्ट के बारे में कुछ खास बातें।

एक्टर नहीं बनना चाहते थे
भले ही बेनेडिक्ट की पहचान एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर हो लेकिन आपको यह बात जानकर ताज्जुब होगा कि वह एक्टर नहीं बल्कि एक वकील बनना चाहते थे। एक पुराने इंटरव्यू में बेनेडिक्ट ने बताया था कि वह क्रिमिनल लॉयर बनना चाहते थे। हालांकि जिंदगी को कुछ और ही मंजूर था और वह एक्टिंग करने लगे। बेनेडिक्ट के परिवार में भी कई लोग आर्टिस्ट हैं।

भारत में बिताया पूरा एक साल
बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि Benedict Cumberbatch भारत के बहुत नजदीक हैं। बेनेडिक्ट ने लगभग 1 साल भारत में गुजारा था। वह दार्जिलिंग की तिब्बती मॉनेस्ट्री में रहते थे और वहां लोगों को इंग्लिश सिखाते थे। यहां पर बेनेडिक्ट बौद्ध धर्म के करीब आए और मेडिटेशन करते थे। आपको यह जानकर भी ताज्जुब होगा कि बेनेडिक्ट पूरी तरह से शाकाहारी हैं।

अपहरण होते-होते बचा
बेनेडिक्ट एक बार अपनी फिल्म 'टू द एंड्स ऑफ द वर्ल्ड' की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका गए हुए थे। यहां पर बेनेडिक्ट और उनके 2 दोस्तों ने स्कूबा डाइविंग के लिए मोजांबिक जाने का फैसला किया। जब तीनों लौटकर आ रहे थे तभी उन्हें कुछ अनजान स्थानीय लोगों ने रोक लिया। ये लोग उन्हें बंदूक के बल पर एक अनजान जगह ले गए। हालांकि उन्होंने कुछ नहीं किया बल्कि अनजान जगह पर ले जाकर छोड़ दिया। बेनेडिक्ट का कहना है कि इसके बाद उनका जिंदगी के प्रति नजरिया बिल्कुल बदल गया।

बदलता रहता है आंखों का रंग
बेनेडिक्ट एक खास तौर की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी का नाम हेट्रोक्रोमिया है जिसमें आखों का रंग बदलता रहता है। हालांकि यह बीमारी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती लेकिन इसके कारण बेनेडिक्ट की आंखों का रंग कभी हरा तो कभी नीला नजर आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button