मनोरंजन
एमटीवी रोडीज जर्नी इन साउथ अफ्रीका के ग्रैंड फिनाले में दो विजेता
नई दिल्ली
एडवेंचर रियल्टी शो, एमटीवी रोडीज जर्नी इन साउथ अफ्रीका के ग्रांड फिनाले में पहली बार एक नहीं, बल्कि दो प्रत्याशियों आशीष, नंदनी को विजेता का ताज पहनाया गया है। बॉलीवुड एक्टर एवं जनसेवी सोनू सूद की होस्टिंग में इस सीजन के फिनाले में कांटे की टक्कर हुई और इस प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल करने के लिए हर प्रतियोगी ने एड़ी से चोटी का जोर लगाया। पहली बार पूरी तरह विदेशी जमीन, दक्षिण अफ्रीका के मुश्किल इलाकों में फिल्माया गया। यह सीजन शुरू होने के साथ ही दुर्गम होता चला गया। साउथ अफ्रीका के दिल थामने वाले दृश्यों के बीच कई हफ्तों तक चली अनेक चुनौतियों, एलिमिनेशंस, ट्विस्ट्स और टर्न्स के बाद बडी पेयर आशीष भाटिया और नंदिनी नए सीजन के चैंपियन बनकर उभरे।