उर्फी जावेद इंडो कनेडियन सिंगर को कर रही डेट, खुलेआम किया प्यार का इजहार!
अपने अजीबोगरीब कपड़ों और बयानों की वजह से उर्फी जावेद हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। यहां तक कि एक्ट्रेस ने एक बार तो ये भी कह दिया था कि वो मुस्लिम लड़के से शादी ही नहीं करना चाहतीं। लेकिन क्या आपको इस बात की खबर है कि उर्फी इन दिनों किसे डेट कर रही हैं। अगर नहीं, ये तो खबर इसमें आपकी मदद कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्फी जावेद इन दिनों इंडो कनेडियन सिंगर को डेट कर रही हैं। इस कनेडियन सिंगर का नाम कुंवर है। इन दोनों के रिलेशनशिप की खबर ने उस वक्त जोर पकड़ा जब इंडो कनेडियन सिंगर ने अपने साथ उर्फी जावेद की तस्वीर शेयर कर दी थी। इस तस्वीर में उर्फी सिंगर के साथ रोमांटिक पोज में दिखीं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कुंवर ने कैप्शन में लिखा- बहुत कुछ है जो कुकअप हो रहा है। जैसे ही कुंवर के साथ उर्फी की तस्वीर वायरल हुई तो फैंस उर्फी से डेट करने को लेकर सवाल पूछने लगे। जिसका जवाब देते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा- मुझे पता है तुम मेरे से प्यार करते हो।इसके बाद उर्फी के ‘वैलेंटाइन डे’ पोस्ट पर भी कुंवर ने कमेंट किया था। जिसने इन बातों को और जोर दिया। ये कमेंट था- हैप्पी वैलेंटाइन डे उर्फी जी। बता दें कि उर्फी जावेद ने 2016 में ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उर्फी कट्टर इस्लामिक विचारधारा वाले लोगों पर बेबाक बयानी के लिए भी मशहूर हैं। उर्फी अपने अजीबोगरीब फैशन के कारण आए दिन ट्रोल होती हैं। वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में चंद दिन रहीं, लेकिन बाहर आने के बाद से ही लोगों का ध्यान खींचने में लगी हुई हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कुंवर कई हिट गाने गा चुके हैं। इन गानों में ‘बेवफा’ भी शामिल है है। खास बात है कि कुंवर ने अफसाना के साथ भी काम किया है। हाल ही में कुंवर का लेटेस्ट ट्रैक ‘एटीट्यूड’ रिलीज हुआ है, जो फैंस को खूब पसंद आया।