उर्फी ने वैलेंटाइन डे के मौके पर उल्टा शर्ट पहन इंस्टा पर पोस्ट कीं तस्वीरें
सोशल मीडिया पर रोज अपनी एक तस्वीर पोस्ट करने वाली उर्फी जावेद भला वैलेंटाइन डे पर कैसे पीछे रहतीं। तो अपने चाहने वालों के लिए उर्फी ने फिर से कुछ एक आजीबो गरीब आटफिट में तस्वीर शेयर की है। वैसे तो एक्ट्रेस को उनके अतरंगी फैशन सेंस के लिए ही जाना जाता है पर इस बार तो उर्फी ने सारी हदें पार कर दीं हैं। अब इनकी ड्रेस देखकर सर कपड़ लेंगे की आखिर मोहतरमा ने पहना क्या है? हर बार की तरह इस बार भी उर्फी, अपने फैशन सेंस को लेकर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं, पर एक्ट्रेस हैं कि उन्हें कोई फर्क हीं नहीं पड़ता। उर्फी की लेटेस्ट फोटोज चर्चा का विषय बनीं हुईं हैं।
उर्फी ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। इस फोटोशूट में उर्फी ने ब्लू डेनिम जींस के साथ ब्राउन कलर का शर्ट पेयर किया है। पर उन्होंने शर्ट को पूरी तरह से उल्टा पहना हुआ है। शर्ट के सारे बटन खुले हुए हैं जिससे उनकी पूरी बैक साफ नजर आ रही है। और इसके साथ ही उन्होंने पैनडेंट के साथ चेन भी पहना है, वो भी उल्टा। उर्फी ने अपनी इस उल्टी पुल्टी तस्वीर के साथ कैप्शन में फैंस को हैप्पी वैलेंटाइन डे विश किया है। लोग उन्हें इस तस्वीर के लिए बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने तो पूछ ही लिया 'करना क्या चाहती हो बहन?'
बिग बॉस ओटीटी की इस कंटेस्टेंट ने हाल ही में एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देखकर सबके होश उड़ गए। उर्फी ने साड़ी पहन कर फोटोशूट कराया। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि उर्फी ने ये साड़ी बिना ब्लाउज के पहना। वहीं कैमरे के सामने उर्फी अपनी पूरी खुली पीठ दिखाते हुए पोज देती नजर आ आईं। इस दौरान वह काफी बोल्ड दिखाई दीं। उर्फी ने व्हाइट एंड नेवी ब्लू कलर की साड़ी पहनी हुई थी। वहीं उनके बाल ओपन रखे। साथ ही उनके नाक की बड़ी सी नथ उनके पूरे लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा था