जल्द ‘नागिन 6’ में दिखाई देगी उर्वशी ढोलकिया
'कमोलिका' के किरदार से फेमस हुईं उर्वशी ढोलकिया को आज कौन नहीं जानता। सोशल मीडिया पर भी वह बेटों के साथ रील्स बनाती नजर आती रहती हैं। लेकिन अब जल्द एकता कपूर के 'नागिन 6' में दिखाई देने वाली हैं। शो में तेजस्वी प्रकाश, महक चहल और सिम्बा नागपाल के साथ वह भी एक अहम भूमिका में दिखाई देंगी। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने रोल के बारे में खुलकर बात की है। कहा कि उनके लिए हमेशा से ही फिक्शन में वापसी करना अच्छा साबित हुआ है। खासकर सही शो में अपनी वापसी को दर्ज कराना। बता दें आखिरी बार उर्वशी 'चंद्रकांता-एक मायावी प्रेम गाथा' में नजर आई थीं। नागिन के बारे में बात करते हुए उन्होंने पिंकविला को बताया, 'जब मुझे यह शो आॅफर हुआ, तो मैं इस रोल को करने के लिए हामी भर दी। क्योंकि नागिन टीवी पर आने वाला सबसे बड़ा सुपरनैचुरल शो है। और मैं इस बात के लिए भी श्योर थी कि अगर एकता ने मुझे यह रोल आॅफर किया है, तो उनके दिमाग में जरूर कुछ अच्छा ही होगा।' बालाजी और एकता के बारे में उर्वशी बताती हैं, 'बालाजी मेरे लिए घर जैसा ही है। एकता और बालाजी के साथ आप मेरा ये कॉस्मिक कनेक्शन कह सकते हैं। हम एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं। और अच्छा भी लगता है। एक बार हम फिर साथ में काम कर रहे हैं। हमारा एक-दूसरे से स्ट्रॉन्ग कनेक्ट है। मुझे एकता और उसकी टीम पर पूरा भरोसा है।'