कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ करने के लिए नहीं करुगा रियलिटी शोज: सोनू निगम
इस वक्त टीवी पर कई रियलिटी शोज की भरमार है, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार भी मिलता है। भले ही रियलिटी शोज का फॉर्मैट बदल जाए, पर उनमें खूब ड्रामा और इमोशनल पल भी देखने को मिलते हैं। इन रियलिटी शोज का हिस्सा बनने वाले कई सिलेब्रिटीज ने शो के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए और बताया कि किस तरह उन्हें कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ करने के लिए कहा जाता है। 'इंडियन आइडल 12' को लेकर भी उसमें आने वाले सेलेब्स ने कई खुलासे किए थे। शायद यही वजह है कि सिंगर सोनू निगम अब हिंदी रियलिटी शोज को जज करने से दूर रहते हैं।
सोनू निगम का कहना है कि वह कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ नहीं कर सकते और इसलिए अब हिंदी रियलिटी शोज में नहीं जाते। वह ऑफर ठुकरा देते हैं। सोनू निगम इस वक्त बंगाली सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपर सिंगर सीजन 3' को जज कर रहे हैं। साथ में कुमार सानू और कौशिकी चक्रवर्ती भी इसकी जज हैं। सोनू निगम कई हिंदी रियलिटी शोज जज कर चुके हैं, पर अब वो इनसे दूर ही रहते हैं। उन्होंने हाल ही एक इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी वजह बताई।
सोनू निगम बोले-ठुकरा देता हूं हिंदी रियलिटी शो का ऑफर
सोनू निगम ने कहा, 'मैं म्यूजिक रियलिटी शोज का ग्रैंड डैडी हूं। 22 साल पहले मैंने उस वक्त एक शो होस्ट किया था, जब दूसरा कोई शो लाइन में नहीं था। अब तक मैं कई शोज में एक होस्ट और एक जज रहा हूं। जब भी कोई नया हिंदी म्यूजिक शो आता है तो मुझे अप्रोच किया जाता है, लेकिन मैं ऑफर ठुकरा देता हूं।'
'हिंदी रियलिटी शोज के लिए प्यार खत्म, पैसों के लिए झूठी तारीफ नहीं कर सकता'
सोनू निगम ने आगे कहा, 'मैंने बहुत सारे हिंदी शोज ठुकराए हैं। मैं बार-बार वही चीजें दोहरा कर थक चुका हैं। जहां शो में मुझे बुलाया जाता है और कहा जाता है कि कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ करो। फिर चाहे उसका गाना अच्छा न हो। मुझे यह पसंद नहीं। मेरे अंदर अब हिंदी शोज के लिए प्यार खत्म सा हो चुका है। मैं अब पैसे कमाने के पीछे नहीं हूं। मैं फॉर्मैलिटी के लिए किसी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता। इसलिए मैं आजकल हिंदी शोज को हां नहीं कहता।'
सोनू निगम ने 'सुपर सिंगर सीजन 3' के कंटेस्टेंट्स के टैलेंट और शो के फॉर्मेट की तारीफ की। सोनू ने कहा कि उन्हें इस शो का हिस्सा बनकर बहुत मजा आया। अमेजिंग शो के लिए उन्होंने कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि शो की पूरी टीम को क्रेडिट दिया।