मनोरंजन

क्‍या Pushpa के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी,  अजीत की Valimai ने 3 दिन में कमाए 100 करोड़ रुपये

बीते कुछ साल में देश में साउथ की फिल्‍मों का बॉक्‍स ऑफिस पर दबदबा बढ़ा है। 'बाहुबली' की सफलता के बाद जहां 'केजीएफ 2' और 'RRR' जैसी फिल्‍मों से टिकट ख‍िड़की को ढेर सारी उम्‍मीदें हैं, वहीं हाल ही 'पुष्‍पा' (Pushpa) की कमाई ने कोरोना संक्रमण के तिलिस्‍म को भी तोड़ दिया। इसी कड़ी में अब थाला अजीत (Ajith) की फिल्‍म 'वलीमई' (Valimai) की कमाई ने भी बांछे ख‍िला दी हैं। फिल्‍म ने तीन दिनों में वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अजीत स्टारर 'वलीमाई' में हुमा कुरैशी, कार्तिकेय और सुमित्रा भी हैं। गुरुवार 24 फरवरी यह फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसे में फैंस और कई बिजनस एक्‍सपर्ट्स यह आंकलन कर रहे हैं कि यह फिल्‍म भी अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा' की तरह कमाई के रिकॉर्ड बनाएगी। जबकि टिकट ख‍िड़की पर हो रही कमाई पर गौर करने से यह दूर की कौड़ी नजर आती है।

ओपनिंग डे पर वर्ल्‍डवाइड 50 करोड़ का बिजनस
डायरेक्‍टर एच विनोथ की एक्शन फिल्‍म 'वलीमई' में अजीत कुमार एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं। इसकी तुलना बॉलिवुड फ्रेंचाइजी 'धूम' से भी की जा रही है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि सिनेमाघरों में 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के बावजूद 'वलीमाई' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बढ़‍िया कमाई कर रही है। फिल्‍म ने पहले दिन ही दुनियाभर में लगभग 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन यह भी सच है कि फिल्‍म की कमाई में इसके बाद गिरावट दर्ज की गई है।

…लेकिन 'पुष्‍पा' के फायर के आगे फीकी
'वलीमई' ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने फिल्म की कमाई को लेकर एक पोस्‍ट शेयर किया है। इसमें उन्‍होंने फिल्‍म के वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ रुपये की कमाई की पुष्‍ट‍ि की है। फिल्म को समीक्षकों और फैंस दोनों से मिक्‍स्‍ड रिएक्‍शन मिले हैं। हालांकि, इन सब के बावजूद अजीत का करिश्मा बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से कायम है। लेकिन जब फिल्‍म की तुलना 'पुष्‍पा' की कमाई से करते हैं तो यह कहीं नहीं ठहरती है। ऐसा इसलिए कि 'पुष्‍पा' ने महज 5 दिनों में सिर्फ भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। जबकि 5 दिनों में फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 170 करोड़ का बिजनस किया था।

हिंदी पट्टी में फिसल गई 'वलीमई'
'बाहुबली' से लेकर 'पुष्‍पा' तक, इन फिल्‍मों ने हिंदी दर्शकों के बीच भी तगड़ी कमाई की थी। लेकिन 'वलीमई' के साथ ऐसा होता नहीं दिख रहा है। गुरुवार को ओपनिंग डे पर फिल्‍म ने हिंदी में लगभग 20 लाख का कारोबार किया। हालांकि इसकी एक वजह यह भी रही कि फिल्‍म देर शाम को रिलीज हुई थी, लेकिन शुक्रवार इसके पास पूरा दिन था और बावजूद इसके हिंदी में इसकी कमाई सिर्फ 35 लाख रुपये थी। 'वलीमई' ने तमिलनाडु में कमाई के रिकॉर्ड जरूर तोड़े, लेकिन हिंदी में इसकी दो दिनों के आंकड़े 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से काफी कम हैं।

'वलीमई' को करना होगा चमत्‍कार
कोरोना महामारी के बीच दर्शकों में यह सोच जरूर बनी है कि बॉलिवुड से बेहतर साउथ की फिल्‍में हैं। बहुत हद तक बीते कुछ साल में बॉलिवुड को लेकर एक नेगेटिव सोच भी बनी है। इस कारण भी साउथ की फिल्‍मों को बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स मिला है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि साउथ की फिल्‍में खासकर तेलुगू इंडस्‍ट्री की फिल्‍मों ने दर्शकों की नब्‍ज पकड़ ली है। लेकिन 'वलीमई' की कमाई कहीं भी 'पुष्‍पा' से आगे जाती नहीं दिख रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button