अपनी बेटी को बताएंगी कि जॉनी डेप के साथ उन्हें क्या कुछ सहना पड़ा: ऐक्ट्रेस एंबर हर्ड
हॉलिवुड स्टार जॉनी डेप और एंबर हर्ड पिछले दिनों अपने केस के कारण काफी सुर्खियों में रहे थे। इस केस में दोनों के रिलेशनशिप की कुछ ऐसी बातें सामने आईं जो बेहद सनसनीखेज थीं और हर कोई दोनों के एक-दूसरे पर लगाए आरोपों से हैरान रह गया। अब केस का फैसला जॉनी डेप के फेवर में हो गया है और एंबर फिर से मीडिया में अपनी सफाई दे रही हैं। अब एंबर ने ऐसा स्टेटमेंट दिया है जो शायद कभी आगे जाकर जॉनी डेप को परेशान करे।
Johnny Depp के साथ केस में एंबर हर्ड की इमेज को बहुत धक्का पहुंचा है। इस दौरान न्यूज में एंबर के बारे में काफी अपमानजनक बातें फैलाई गईं। अब केस हारने के बाद भी उनका नुकसान कम नहीं हो रहा है क्योंकि उनके हाथ से एक बड़ी फिल्म निकल गई है। हालांकि एंबर ने कहा है कि वह हार नहीं मानेंगी और आगे भी अपने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ यह लड़ाई लड़ती रहेंगी।
अब Amber Heard ने एक हालिया इंटरव्यू में एंबर ने कहा है कि उनके साथ जो कुछ बीती है वह अपनी बेटी को बताएंगी। एंबर ने कहा कि अब वह कानूनी पचड़ों में पड़ने के बजाय अपनी बेटी को पालेंगी। एंबर ने कहा कि शायद वह एक दिन अपनी बेटी को बताएंगी कि जॉनी डेप के साथ उन्हें क्या कुछ सहना पड़ा था। एंबर ने कहा कि वह अपनी बेटी को वह बताएंगी जो सही है और ताकि उनकी बेटी अपने पैरों पर मजबूती से खड़ी हो सके।
बता दें कि एंबर हर्ड अपना केस जॉनी डेप से हार गई हैं। कोर्ट ने उन्हें जॉनी को 15 मिलियन डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया है। इस केस के बाद भी एंबर को डर है कि कहीं जॉनी एक बार फिर उन्हें कानूनी पचड़े में नहीं खींच लें। उन्होंने कहा कि कोर्ट में दिए अपने बयान पर उन्हें कोई अफसोस नहीं है। हालांकि एक वकील ने कहा है कि एंबर के कोर्ट में दिए बयान पर जॉनी एक बार फिर एंबर को कोर्ट में घसीट सकते हैं। उन्होंने कहा कि एंबर ने अपने बयान में जॉनी को झूठा बताया और कोर्ट के आदेश को मानने से इनकार कर दिया है, इसके बाद एक बार फिर ऐक्ट्रेस पर मामला बन सकता है।