मनोरंजन
दुर्गा पूजा पंडाल में जया बच्चन के साथ, मस्ती के मूड में दिखीं काजोल..
नवरात्रि के सीजन में जगह-जगह दुर्गा पूजा हो रही है। बड़े-बड़े पंडाल भी सजाए गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे है। इसी बीच काजोल ने भी हर साल की तरह इस बार भी इसका आयोजन किया है। जिसमें कई सितारों ने शिरकत की। अब हाल ही में जया बच्चन को दुर्गा पंडाल में काजोल के साथ स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में काजोल, जया के अलावा रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी भी नजर आए। वीडियो में काजोल जया के साथ मस्ती करती हुई नजर आईं। काजोल जया से कहती है मास्क निकालना पड़ेगा, चाहे कुछ भी हो। हालांकि सब हंसी मजाक में होता है। इस दौरान काजोल के साथ जया बच्चन, मां तनुजा, बहन तनीषा मुखर्जी, रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी एक ग्रुप फोटो क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं।