मनोरंजन

‘ताल’ के रीमेक में ऐश्वर्या राय का कैरेक्टर निभाना चाहूंगी: बरखा सिंह

‘हाउस अरेस्ट’, ‘साइलेंस’, ‘कैन यू हेयर इट’, ‘मर्डर मेरी जान’ जैसी फिल्में कर चुकीं बरखा सिंह की फिल्म ‘36 फार्महाउस’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज हो चुकी है। अब बरखा सिंह ने ‘36 फार्महाउस’ और अपने करियर से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं। बहुत एक्साइटेड हूं, खुशी हो रही है, क्योंकि सुभाष घई की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं। अब उनकी फिल्म में बतौर एक्टर शामिल हुई हूं तो मजा ही आ गया। इसकी शूटिंग वगैरह करते हुए भी और नए साल पर रिलीज हो रही है, तब भी बड़ी खुशी हो रही है। फिल्म ताल, क्योंकि उस फिल्म में उन्होंने ऐश्वर्या राय से जो कराया है, उनका कैरेक्टर जिस तरह से ट्रांजिशन हुआ है, वह बहुत सिंपल परफॉर्मर लगता है। अगर ताल रीमेक होगी, तब उसमें ऐश्वर्या राय का कैरेक्टर निभाना चाहूंगी। मैं भोपाल में मर्डर मेरी जान की शूटिंग कर रही थी, तब मुक्ता आर्ट्स से फोन आया। वे कहने लगीं- मैं मुक्ता आर्ट्स से बोल रही हूं। सुभाष घई सर अपनी एक फिल्म के रिलेटेड आपके साथ मीटिंग करना चाहते हैं। क्या आप आॅफिस आ सकती हैं? मैंने कहा- नहीं। मैं तो भोपाल में शूट कर रही हूं। लेकिन यह बातचीत होने के बाद मुझे लगा कि प्रैंक कॉल है। कोई मुझे उल्लू बना रहा है। इसलिए फर्स्ट कॉल को ज्यादा सीरियस नहीं लिया। लेकिन उन्होंने फॉलोअप लिया, तब सीरियस हुई और सुभाष घई के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत हुई। मुंबई आई, तब उनसे मिलने गई। सारी बातचीत होने के बाद इस प्रोजेक्ट से जुड़ गई। लेकिन पहली कॉल पर तो विश्वास ही नहीं हुआ था, क्योंकि सरप्राइज होने वाली बात थी। मेरे किरदार का नाम अंतरा है। 36 फार्महाउस की ओनर पद्मिनी मेरी नानी हैं। अंतरा बहुत स्वीट-सी लड़की है। वह हर किसी में अच्छाई ढूंढ़ने की कोशिश करती है। अंतरा रिच घर से विलांग करती है, पर फैशन डिजाइनर है और अपने दम पर कुछ करने की कोशिश करती है। उसमें कई बार फेल भी होती है। फिल्म में दिखाया गया है कि लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान वह अपनी बुटिक बंद करके फार्महाउस आ जाती है, क्योंकि वह अपनी नानी के बहुत क्लोज है। वह अमीर-गरीब में भेदभाव करने वालों को रोकती है, क्योंकि उसका मानना है कि सब बराबर हैं। इस तरह सुलझी लड़की है। इस कैरेक्टर को पढ़कर मुझे प्यार हो गया, इसलिए इसे निभाने के लिए तैयार हुई। इस कैरेक्टर को जिस तरह से इमेजिन किया गया है, उस तरह से निभाने की कोशिश की है ताकि दर्शक अंतरा को देखें तो उन्हें भी उससे प्यार हो जाए। जितना स्पेस मिला है, उससे काफी खुश हूं। चीजों में अच्छाई ढूंढ़ना। आई थिंक, बुरी चीजों पर फोकस न करके अच्छी चीजों को ढूंढ़ने की कोशिश करती हूं। अंतरा बहुत स्वीट और इनोसेंट है, लेकिन बरखा मस्तीखोर है। इसलिए हम में ज्यादा सिमलैरिटी नहीं है। हां, सबसे अच्छे से बात करना और सबकी रिस्पेक्ट करना, लोगों में अच्छी चीजें ढूंढ़ने की हमेशा कोशिश करती हूं। मेरा मानना है कि बुराइयों पर फोकस करने पर खुद का ही दिमाग खराब होता है।
कोरोना के समय ‘36 फार्महाउस’ के सेट पर का माहौल कैसा था?

बहुत मजेदार माहौल रहा, क्योंकि हम एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर आदि सभी लोग लोनावाला स्थित एक ही होटल में रह रहे थे। वह पूरा होटल बुक किया गया था। होटल से थोड़ी दूर फार्महाउस में शूटिंग करने जाते थे। हम साथ में रहते थे, तब बहुत हंसी-मजाक चलता रहता था। कभी संजय मिश्रा अपने फॉर्महाउस पर सबको बुलाकर डिनर करवाते थे, कभी सुभाष घई सर अपने रूम में सबके लिए गेट-टु-गेदर कर देते थे तो कोई गाना गाता तो कोई स्टोरी शेयर करता था। अश्विनी मैम ने तो कई बार खाना बनाकर सबको खिलाया, क्योंकि उन्हें खाना बनाना पसंद है। बहुत स्वादिष्ट खाना बनाती हैं। एक दिन उन्हें पता चला कि मुझे बैगन बहुत पसंद है, तब बैगन की सब्जी बनाकर खिलाई। इस तरह खाना-खिलाना, हंसी-मजाक चलता रहता था। यह साल मेरे लिए बहुत एक्साइटिंग ईयर है। बहुत सारी चीजें आएंगी। अभी तो 36 फॉर्म हाउस से शुरूआत हो रही है। मैंने वेब सीरीज और फिल्में, दोनों की हैं। लेकिन उसकी एनाउंसमेंट नहीं हुई है, इसलिए अभी उसके बारे में कुछ बोल नहीं सकती हूं। अगर मैंने अनाउंसमेंट किया, तब प्रॉब्लम में फंस जाऊंगी। अपनी बड़ी बहन की कपाट खोलकर बहुत सारी चीजों की चोरी की हूं। उसके कपड़े, मेकअप आदि चुराती थी, लेकिन बाद में उसे पता चल जाता था कि मैंने चुराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button