आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

6 मार्च को मनाया जाएगा बुदनी गौरव दिवस, अफसरों ने संभाला मोर्चा

बैठकों का दौर शुरू, कलेक्टर ने देखी जमीनी तैयारियां, अफसर भी जुटे

सीहोर। आगामी 6 मार्च को बुधनी में गौरव दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों ने भी बुदनी में मोर्चा संभाल लिया है। गौरव दिवस को लेकर तैैयारियां शुरू हो गईं हैं। नगरीय विकास विभाग के कमिश्नर निकुंज श्रीवास्तव ने रविवार को बुदनी पहुंचकर गौरव दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों, शिव भक्तों की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कमिश्नर ने नगरीय विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए गौरव दिवस के अवसर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बुदनी के गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।
प्रदेशभर में ग्राम पंचायतोें में ग्राम गौरव दिवस की शुरूआत की गई है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ग्रह ग्राम जैत से किया था। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा का आयोजन करके अपने ग्राम के विकास का मॉडल तैयार किया गया है। इसी तरह से सभी ग्राम पंचायतोें में यह ग्राम गौरव दिवस मनाया जाएगा। इसी कड़ी में 6 मार्च कोे बुदनी गौरव दिवस का आयोजन भी किया जा रहा है। यहां बता दें कि 5 मार्च कोे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन है और इसके अगले दिन यह आयोजन किया जा रहा है।
बैठकों का दौर शुरू, अधिकारियों ने भी संभाला मोर्चा-
6 मार्च को बुदनी के गौरव दिवस को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। अधिकारियोें ने भी बुदनी में मोेर्चा संभाल लिया है। इसको लेकर सांसद रमाकांत भार्गव ने बैठक आयोजित कर गौरव दिवस की तैयारियों एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने नगर में स्वच्छता, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा करते हुए सभी व्यवस्थाओं को समयावधि में पूरा करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम बांसगहन में आयोजित होने वाले यज्ञ क्षेत्र का जायजा लिया। मुख्यमंत्री इस यज्ञ में शामिल होंगे। बैठक में पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, सलकनपुर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय, राजेश पाल, अर्जुन मालवीय, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी समीर यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम जा सकते हैं मथार आंगनबाड़ी-
मुख्यमंत्री 6 मार्च को बुदनी में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होेंगे। इस दौरान वे मथार भी जा सकते हैं। दरअसल मुख्यमंत्री ने मथार की आंगनबाड़ी को गोद लिया है। यहां पर 141 बच्चे हैं। इनमें से दो बच्चे कुपोषित थे, लेकिन अब ये इस श्रेणी से बाहर आ गए हैं। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर मथार की आंगनबाड़ी को दुरूस्त भी किया जा रहा है। यहां पर बच्चों के लिए सिर्फ एक कमरा था, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिए जाने के बाद यहां पर एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण भी कराया जा रहा है। मथार की अन्य कमियों को भी पूरा किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button