
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कलेक्टर, पीएचई अधिकारियोें को फटकार के बाद अब जिला प्रशासन केे अन्य अधिकारियोें ने मैदानी मोेर्चा संभाल लिया है। जिले के कई अधिकारी मंगलवार को गांव-गांव पहुंचे और ग्रामीणोें से चर्चा कर पेेयजल की स्थिति जानी। इधर पिपलानी के पठार मोहल्ला मेें भी पेयजल समस्या का समाधान कर दिया गया है। हालांकि जिले के कई गांवोें के लोग 15-15 दिनोें से हैंडपंप खराब होेने की शिकायतें कर रहे हैैं, लेकिन अब तक वे ठीक नहीं हुए हैैं।
भीषण गर्मी में पेयजल संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। सीहोर जिला मुख्यालय सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा हैै। इसकेे कारण लोग परेशान हैैं। हालांकि प्रशासन लगातार स्थिति सेे निपटने के लिए मैैदान में हैै, लेकिन कहीं न कहीं अधिकारियोें की लापरवाही भी सामनेे आ रही है।
चार इंच पानी मिला, अब मिलेगा पर्याप्त पेयजल-
नसरूल्लागंज के ग्राम पिपलानी के पठार मोहल्ला में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 25 अप्रैल को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, जल निगम के एमडी तेजस्वी नायक एवं पीएचई के एसीई सीएस संकुले पहुंचे थे। उनकी उपस्थिति में ही बोरवेल की खुदाई का काम प्रारंभ किया गया। पीएचई विभाग के ईएचई एमसी अहिरवार ने बताया कि बोरवेल की खुदाई कार्य दूसरे दिन तक चला। दूसरे दिन बोरवेल में चार इंच पानी मिला है, जो पर्याप्त पानी होता है। इसमें पांच हॉर्स पावर की मोटर डाली जाएगीं तथा इसे अन्य पाइपलाइन से जोड़ दिया जाएगा। पिपलानी के पठार मोहल्ला के निवासियों की समस्या का समाधान हो गया है। जल निगम का कार्य भी 6 माह में पूर्ण होने के बाद ग्रामवासियों को घर पर ही नल से पानी मिलेगा।
कलेक्टर ने दिए निर्देश, मैदान में उतरेे अमला-
इधर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को पेयजल समस्या मूलक गांवों में पेयजल स्त्रोंतों का ग्रामवासियों के साथ निरीक्षण कर समस्या के समाधान तथा पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देेश के बाद जहां बुधनी तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने बुधनी के ग्राम पांडाडोह, पीलीकरार तथा देवगांव के जल स्त्रोंतों का निरीक्षण ग्रामवासियों के साथ किया तथा पीएचई विभाग के अधिकारियों को पेयजल की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। इधर पीएचई विभाग सहित अन्य अधिकारियोें ने भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौैरा करके स्थितियां जानीं।
बुदनी में भी होे रही पानी की किल्लत-
बुदनी तहसील मुख्यालय पर भी पानी की किल्लत बनी हुई है। नर्मदा किनारे बसेे बुदनीवासियों को ही यहां का स्थानीय प्रशासन पेयजल उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। दरअसल बुदनी नगर में डाली गई पाईप लाइन तकनीकी रूप से सही नहीं है, इसकेे कारण लोगों के घरों तक पाईप लाइन से पानी ही नहीं पहुंच पा रहा है। इधर नगर परिषद द्वारा पानी का बिल नहीं जमा करनेे के कारण भी कई घरोें में पानी नहीं दिया जा रहा है। हालांकि नगर परिषद केे सीएमओे सतीश मालवीय का कहना है कि पानी की कोई परेेशानी नहीं हैै। हर घर को पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।