जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की बिजली सप्लाई रोकी, उत्पादन होगा बंद!
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिया था बिजली विभाग को सप्लाई बंद करने का निर्देश

सीहोर। आखिरकार जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (पनीर फैैक्ट्री) की बिजली सप्लाई विद्युत वितरण कंपनी द्वारा रोक दी गई है। इस संबंध मेें मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोेर्ड द्वारा बिजली विभाग सीहोर को निर्देेश दिए गए थे। इसके बाद अब पनीर फैक्ट्री का उत्पादन बंद होगा।
नियमों को ताक पर रखकर फैक्ट्री का संचालन कर रहे फैक्ट्री प्रबंधन कोे बिजली कंपनी ने आंख दिखा दी है। पनीर फैक्ट्री द्वारा लगातार नियमों की अनदेखी करके उत्पादन किया जा रहा था। इस संबंध में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बिजली सप्लाई एवं पानी की सप्लाई रोकने के लिए बिजली व पीएचई विभाग को निर्देश दिए गए थे। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फैक्ट्री प्रबंधन को भी नोटिस देकर उद्योग बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन बोर्ड के निर्देशों की लगातार अवहेलना की जा रही थी। इसकेे बाद मामला एनजीटी में पहुंचा। अब एनजीटी के दखल के बाद बिजली विभाग ने पनीर फैक्ट्री की बिजली सप्लाई पूरी तरह से रोक दी है।
पानी सप्लाई जारी है-
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पीएचई विभाग को भी निर्देश दिए गए थे कि पनीर फैक्ट्री में पानी की सप्लाई बंद की जाए, लेकिन अब तक पानी की सप्लाई जारी है। हालांकि अब उम्मीद है कि पीएचई विभाग भी जल्दसे पानी की सप्लाई रोके। फिलहाल बिजली सप्लाई पूरी तरह से रोक दी गई है।
इनका कहना है-
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की बिजली सप्लाई पूरी तरह से रोक दी गई हैै। इस संबंध में मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पत्र भी लिखा गया था।
– सीके पंवार, महाप्रबंधक, मप्र मध्य क्षेत्र विवि कंपनी, सीहोर