नई शिक्षा नीति : AKTU में अब MTech के साथ PhD कर सकेंगे छात्र
लखनऊ
एकेटीयू में बुधवार को विद्या परिषद की 66वीं बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कुलपति ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिये। एकेटीयू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के तहत अब छात्र-छात्राएं एमटेक के साथ ही पीएचडी कर सकेंगे। जिसे सत्र 2022-23 से ही लागू किया जा रहा है। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र एवं प्रतिकुलपति प्रो मनीष गौड़ ने बताया कि प्रदेश में पहली बार एमटेक के साथ पीएचडी का अवसर दिया जा रहा है। जिसमें छात्रों को सहूलियत होगी कि एमटेक की डिग्री लेना चाहते हैं या कोर्स वर्क पूरा करने के बाद एमटेक पीएचडी इंटीग्रेटेड पूरा करना चाहते हैं।
पहले छात्रों को एमटेक और पीएचडी में अलग-अलग प्रवेश लेना पड़ता था, अब एक ही आवेदन पर दोनों में प्रवेश हो जाएगा। छात्र दो साल पढ़ाई करने के बाद चाहें तो एमटेक की डिग्री लेकर एग्जिट कर सकता है और अगर चाहे तो अगले तीन साल कोर्स वर्क कर पीएचडी पूरी कर सकता है।
एमटेक पीएचडी इंटीग्रेटेड में पहले गेट चयनित को प्राथमिकता दी जाएगी। बची सीटों पर सीयूटी के माध्यम से प्रवेश होगा। इसके साथ ही कुलपति ने बताया कि छात्रों से लिया जाने वाला विलम्ब शुल्क कम कर दिया गया है। 66वीं बैठक विद्या परिषद की हुई संस्थान में जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए
छात्रों को पारिश्रमिक
कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई के साथ कमाई करने का अवसर दिया गया है। छात्र सेंटर के लैब में कुछ घंटे काम कर सकते हैं। इसके पारिश्रमिक के रूप में उन्हें करीब दस हजार रुपये दिए जाएंगे।