जॉब्स

लखनऊ यूनिवर्सिटी : एलयू में स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 17 जनवरी से

 लखनऊ

लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार को स्नातक विषम परीक्षाओं का फाइनल परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। हालांकि प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम 6 जनवरी से था जिसे लगभग दो सप्ताह आगे बढ़ाकर 17 जनवरी से कर दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव लुआक्टा के परीक्षा बहिष्कार को देखते हुए किया गया है। लुआक्टा अध्यक्ष डॉ.मनोज पाण्डेय न कहा कि बहिष्कार के बाद अभी तक सिर्फ तीन केन्द्रों पर परीक्षाएं हो रहीं थी। इसे सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के शिक्षकों और पीएचडी स्कॉलर्स की मदद से संचालित कर लिया गया था। स्नातक की परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्र और परीक्षार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा होगी। इसे शिक्षकों के विरोध के बीच सम्पन्न करा पाना विश्वविद्यालय के लिए आसान नहीं था।

बीए तृतीय और पांचें सेमेस्टर की परीक्षाएं छह जनवरी से होनी थी जो 17 जनवरी से होंगी। बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का पूर्व में घोषित परीक्षा कार्यक्रम छह जनवरी और पांचें सेमेस्टर की परीक्षाएं सात जनवरी से प्रस्तावित थी। अब बीकॉम तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 27 जनवरी और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जनवरी से होंगी। बीएससी होम साइंस पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 13 जनवरी से थी जो अब 17 जनवरी और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं छह जनवरी से होनी जो अब 18 जनवरी से शुरू होंगी। बीएससी और बीए गणित, स्टेटिक्स और एंथ्रोपॉलीजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 जनवरी को थी जिसे बढ़ाकर 18 जनवरी और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं को 13 जनवरी से बढ़ाकर 17 जनवरी कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Mika auttaa Kuumat Voileivat: Aivan Uudella Tavalla – Nopeat ja Helpot Reseptit Dippaa leivän päälle ja nauti kesäkurpitsakaviaaria elementaarisen majoneesin kanssa" Kuinka ruusut leikataan oikein, jotta Upea levitys forshmak upouudella Jyrsijät ohittavat kirjailija paljastaa Kuinka kauan munan keittäminen kestää, jotta se on