पंजाब में 25 हजार भर्तियों को मंजूरी, एक माह में शुरू होगी प्रक्रिया

चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में 25 हजार पदों पर भर्तियों को मंजूरी दे दी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि इन नौकरियों के लिए विज्ञापन और अधिसूचना की प्रक्रिया एक महीने के भीतर शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा, सरकार आने वाले दिनों में बाकी चुनावी वादे भी पूरे करेगी।
मान ने कहा कि इन 25 हजार पदों में से पुलिस विभाग में 10 हजार पदों के अलावा अलग-अलग सरकारी विभागों, बोर्ड और निगमों में पद भरे जाएंगे। नौकरियां योग्यता के आधार पर दी जाएंगी। न काई भेदभाव होगा, न कोई सिफारिश चलेगी। इससे पहले, शनिवार को मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में एक महिला सदस्य समेत 10 विधायकों को शामिल किया गया। मंत्रिमंडल ने विधानसभा के आगामी सत्र में वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों को प्रस्तुत करने को भी अपनी मंजूरी दी।