दिल्ली में कोविड के 632 नए केस, स्कूलों को लेकर आज DDMA की बैठक में फैसला होने की उम्मीद
नई दिल्ली
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट के बीच आज दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी की बैठक उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में होनी है। इस बैठक में दिल्ली में वर्तमान कोविड की परिस्थिति पर चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में मास्क का अनिवार्य करना, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम और स्कूलों के लिए कोई नया प्लान या गाइडलाइंस जारी किए जा सकते हैं।
बता दें कि दिल्ली में बीते दिन 632 नए केस मिले हैं। ये लगातार तीसरा दिन है जब केस 500 से ज्यादा मिले हैं। दिल्ली में संक्रमण दर अभी 4 फीसदी है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार स्कूलों को लेकर ऑनलाइन, ऑफलाइन या हाईब्रिड मोड की टीचिंग पर चर्चा कर सकती है। दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली एनसीआर के पैरेंट्स बच्चों को स्कूल भेजने में हिचकिचा रहे हैं। स्कूल में उपस्थिति भी कम दर्ज हो रही है। दिल्ली में भी कई प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स कोविड से संक्रमित हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि करीब 50 बच्चे कोविड-19 संक्रमित हैं।