इलाहाबाद विश्वविद्यालय : ऑफलाइन परीक्षा का विरोध तेज, अनशन पर बैठे छात्रों की बिगड़ी तबीयत
प्रयागराज
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में छात्रों ने शुक्रवार को कुलपति कार्यालय का घेराव किया। ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग करते हुए नारेबाजी की। छात्रों की भीड़ को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। आमरण अनशन पर बैठे छह और छात्रों की तबीयत खराब हो गई। उन्हें बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आंदोलनरत छात्रों का आमरण अनशन मंगलवार से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर चल रहा है। शुक्रवार को सुबह तकरीबन 11 बजे छात्र एकत्र हुए। इसके बाद कुलपति कार्यालय का घेराव कर दिया। जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि घंटों प्रदर्शन के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई वार्ता करने नहीं आया। इसी बीच आमरण अनशन पर बैठे आदर्श यादव, आकाश यादव, अतुल पांडेय, सौरभ कुमार की तबीयत बिगड़ गई। इसमें से एक छात्र बेहोश गया था। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम जिला प्रशासन के अफसर ने छात्रों से वार्ता की। बताया कि मामले के निस्तारण के लिए गठित विश्वविद्यालय की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी है। अब कुलपति ही निर्णय लेंगी, लेकिन छात्र इस नहीं माने। छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से उठकर कुलपति ऑफिस के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए। विदित हो कि परीक्षा समिति ने स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में 22 अप्रैल से कराने का निर्णय लिया है। इसके विरोध में छात्रों ने परिसर में खूब हंगामा किया था। कुलपति ने डीन साइंस प्रो. शेखर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया। कमेटी ने सोमवार को छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की, लेकिन कमेटी कोई निर्णय नहीं ले सकी।
देर शाम एक की हालत ज्यादा बिगड़ी: अनशन पर बैठे अनुराग कुशवाहा और अभिषेक द्विवेदी की शाम को तबीयत बिगड़ गई। दोनों को बेली अस्पताल ले जाया गया। अनुराग कुशवाहा को बेली से एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।