सेना भर्ती रैली : सरकार ने बताया, क्यों आयोजित नहीं हो रही इंडियन आर्मी भर्ती रैली
नई दिल्ली
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संसद में बताया है कि कोरोना महामारी के चलते सेना भर्ती रैलियों पर रोक लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल (2021-22) में सेना ने चार भर्ती रैली आयोजित कीं हैं लेकिन शेष भर्ती रैली प्रक्रिया पर कोरोना के चलते रोक लगी हुई है। राजस्थान से सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल के लिखित जवाब में रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के चलते राजस्थान सहित पूरे देश में सभी एरिया रिक्रूटमेंट और जोनल रिक्रूटमेंट जोन ऑफिस ने सभी भर्ती-रैलियों पर अगले आदेश तक रोक लगा रखी है। कोरोना की स्थिति में सुधार होने तक रोक लगी रहेगी।
रक्षा राज्यमंत्री के बताया कि कोविड-19 महामारी का भारतीय नौसेना में अधिकारियों व नौसैनिकों की भर्ती पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। भर्ती प्रभावित होने के चलते 2020 के मध्य से नौसैनिकों की भर्ती के लिए बैच हॉलिडे घोषित करना पड़ा। अफसरों की ट्रेनिंग में भी देरी हुई। भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित की जाने वाली कोई भी भर्ती परीक्षा लंबित नहीं है और ना ही किसी का परिणाम रुका हुआ है।
अजय भट्ट ने बताया कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अफसर कैडर में कोई भी भर्ती लटकी हुई नहीं है। आईएएफ भर्ती 02/21 से एयरमैन की भर्ती के लिए प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट (पीएसएल) 31 मई, 2021 को जारी कर दी गई थी। इसके अलावा भर्ती 01/22 के लिए स्टार (शेड्यूल्ड टेस्ट ऑफ एयरमैन रिक्रूटमेंट) की प्रक्रिया भी 18 जुलाई, 2021 को पूरी कर ली गई थी।