जॉब्स

बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा : 47000 परीक्षार्थी होंगे शामिल, प्रश्न पत्रों के होंगे 10 सेट

पटना
 
बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए राज्य भर में 105 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। परीक्षा में राज्य के 46,988 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 22,378 छात्राएं व 24,610 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा 25 अप्रैल से 5 मई तक दो पाली में होगी। पहले दिन प्रथम पाली में गणित और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में जीव विज्ञान, कला संकाय से इतिहास विषय की परीक्षा ली जायेगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12.45 तक व दूसरी पाली 1.45 से पांच बजे तक ली जायेगी।

कदाचार मुक्त इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम 24 अप्रैल से चार मई तक सुबह छह से दस बजे तक चलेगा। परीक्षा के दौरान किसी तरह की समस्या होने पर समिति के कंट्रोल रूम में 0612-2232227 और 2230051 पर संपर्क किया जा सकता है। पटना जिले से 3074 छात्र शामिल होंगे। जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में 1510 छात्राएं और 1564 छात्र शामिल होंगे।

सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी
–  वीडियोग्राफी की सुविधा होगी
– 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक होंगे, हर परीक्षा कक्षा में कम से कम दो वीक्षक होंगे
– परीक्षा कक्ष में वीक्षक मोबाइल लेकर नहीं जायेंगे
– प्रवेश पत्र गुम होने पर उपस्थिति पत्रक से मिलान कर छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा
– परीक्षा के लिए दस सेट प्रश्न पत्र की व्यवस्था रहेगी
– केंद्र के बाहर दो सौ मीटर तक धारा 144 लागू रहेगी
– परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक मिलेगा प्रवेश, उसके बाद बाहर होंगे परीक्षार्थी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button