जॉब्स

Bihar Board Inter Matric Result 2022 : नंबर बढ़वाने के नाम पर बिहार बोर्ड छात्रों को फोन कर रहे जालसाज

 पटना  
बिहार बोर्ड इंटर व मैट्रिक की परीक्षा दे चुके छात्रों को जालसाज नंबर बढ़वाने का झांसा दे रहे हैं। वे छात्रों को फोन कर रहे हैं। उनके पास छात्रों की पूरी डिटेल उपलब्ध है। वे छात्रों से दो विषयों में फेल होने की बात कर रहे हैं। पास करवाने के एवज में रुपये की मांग की जा रही है। बाकायदा खाता नंबर तक दिया जा रहा है।

गर्दनीबाग के रहने वाले धन्नु पाल के बेटे मनीष कुमार ने इस बार इंटर की परीक्षा दी है। मनीष को भी ठगों ने कई बार कॉल कर दो विषयों में फेल होने की बात कही। दो से तीन बार छात्र को फोन किया गया। हालांकि छात्र व उसके परिजन बातचीत करने के बाद यह समझ गये कि उन्हें जालसाज कॉल कर रहे हैं। इस बाबत उन्होंने साइबर सेल में भी शिकायत की है।

रहें सावधान
– नंबर बढ़वाने या पास करवाने के नाम पर रुपये मांगने वालों से सावधान रहें, कॉल करने वालों से बातचीत करने से परहेज करें
– अगर कोई ज्यादा परेशान करता है तो थाने में शिकायत करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button