बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा 26 दिसंबर को, दो पालियों में होगा एग्जाम
लखीसराय
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) की लिखित परीक्षा रविवार को दो पालियों में जिला मुख्यालय के 11 परीक्षा केन्दों पर होगी।
केन्द्र के केन्द्राधीक्षक, स्टेटिक, जोनल एवं उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट के साथ प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को डीएम संजय कुमार सिंह एवं एसपी सुशील कुमार के द्वारा कर्त्तव्यों को लेकर जानकारी दिया गया। जिला मुख्यालय के 11 केन्द्रों पर रविवार को दो पालियों में प्रथम पाली सुबह के 10 बजे से 12 बजे एवं द्वितीय पाली ढ़ाई बजे से साढ़े चार बजे तक होगा। 100 अंक की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा।
केआरके उवि, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, आर लाल कॉलेज, पुरानी बाजार उवि, बालिका विद्यापीठ, डीएवी पब्लिक स्कूल, उवि हसनपुर, उवि बालगुदर, दुर्गा बालक उवि, दुर्गा बालिका उवि, एवं नाथ पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र पर दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा में 4790 एवं दूसरी पाली की परीक्षा में 4789 कुल 9579 परीक्षार्थी 11 केन्द्रों पर परीक्षा देंगे।