जॉब्स

BTech MTech Dual Degree: नई शिक्षा नीति के तहत दोहरी डिग्री वालों को कोर्स से बाहर निकलने की मंजूरी

नई दिल्ली

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की अकादमिक परिषद ने 2018-2019 बैच से प्रवेश लेने वाले स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में दोहरी डिग्री कार्यक्रम के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम से बाहर निकलने को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय अकादमिक परिषद की 160वीं बैठक में लिया गया, जो विश्वविद्यालय का मुख्य शैक्षणिक प्राधिकार है। एक जुलाई को जारी अधिसूचना में उप रजिस्ट्रार (मूल्यांकन) मनोज कुमार मनुज ने कहा है कि जिन छात्रों ने सफलतापूर्वक अपनी बीटेक डिग्री पूरी कर ली है, वे पाठ्यक्रम से बाहर निकलने के विकल्प का लाभ उठा सकते हैं।

2018-2019 बैच से स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में दोहरी डिग्री (चार वर्षीय बी.टेक और एक वर्षीय एम.टेक/ एमएस) कार्यक्रम में दाखिला लेने वाले छात्रों को बाहर निकलने के विकल्प की पेशकश करने को मंजूरी दी है। नई नीति के तहत तीन वर्षीय और चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में कभी भी बाहर निकलने का विकल्प है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button