जॉब्स

BTEUP Exam 2022 : यूपी पॉलीटेक्निक की परीक्षाएं आज से 259 केन्द्रों पर

 लखनऊ

उत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निक विषम सेमेस्टर परीक्षाएं आज (22 मार्च) से शुरू हो रही हैं। इसके लिए प्रदेश भर में 259 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षकों की ड्यूटी से लेकर प्रश्नपत्रों तक सभी तैयारियां प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पूर्ण कर ली है। खास बात यह है कि तीन बार परीक्षा की तिथि बदलने के बाद भी परिषद ने होली त्यौहार के बीच करीब पौने दो लाख से ज्यादा छात्रों के एडमिट कार्ड रिकार्ड समय में भेजे हैं। मार्च में तीसरी बाद तिथि बदलने के बाद परिषद ने आंतरिक बैठक में यह फैसला कर होली से पहले ही छात्रों के एडमिट कार्ड अपलोड करा दिए।

पॉलीटेक्निक की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर में होनी थी। कोरोना के चलते पहले इन परीक्षाओं को 20 जनवरी 2022 की तिथि में कराने की घोषणा हुई। इसके बाद तिथि को बदलकर विधानसभा चुनाव के बाद 15 मार्च से कराने का फैसला लिया गया। इसके बाद होली में छात्रों की खुशियां दोगुनी करने के लिए तीसरी बार तिथि बदलकर 22 मार्च पर फैसला हुआ। बता दें कि कोरोना काल बाद संक्रमण की दर बहुत कम होने के चलते अब सेमेस्टर परीक्षाएं परिषद की ओर से ऑफलाइन हो रही हैं। परीक्षा से लेकर कापियां और प्रश्नपत्र को भेजने का पूरा जिम्मा परिषद पर है।

एकेटीयू विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी आज से
एकेटीयू विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में एक लाख 40 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। एकेटीयू के सत्र 2021-22 की विषम सेमेस्टर के दूसरे चरण की नियमित व कैरी ओवर की परीक्षाओं की तैयारी पूरी हो गई है। पहले व तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 120 केंद्रों पर होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button