जॉब्स

झारखंड में बंपर बहाली: 1004 जेई व 552 असिस्टेंट प्रोफेसर जल्द होंगे बहाल

 

रांची

झारखंड में जल्द बंपर बहाली होने वाली है। एक ओर जहां विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 552 नियमित पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। वहीं जेएसएससी की ओर से विभिन्न विभागों में 1004 और जूनियर इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया मार्च में शुरू हो जाएगी। जेपीएससी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसमें सबसे पहले आए आवेदनों का मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा । मेरिट लिस्ट में उनके शैक्षणिक योग्यता, अनुभव के आधार पर तय की जाएगी। इसके बाद सर्टिफिकेट वैरेफिकेशन और इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी। जुलाई 2018 में इसका विज्ञापन निकाला गया था। अभ्यर्थियों से आवेदन भी लिए गए थे पर जनवरी 2019 में नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी।

बैकलॉग के 499 पदों पर हो चुकी है बहाली: असिस्टेंट प्रोफेसर के 556 बैकलॉग पदों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया रोकी गई थी, लेकिन बाद में दिसंबर 2019 में यह दोबारा शुरू की गई और अब तक 499 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। कॉमर्स और अर्थशास्त्रत्त् का रिजल्ट जारी कर फरवरी अंत तक नियुक्ति की अनुशंसा कर दी जाएगी। जेपीएससी ने विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के बैकलॉग पदों में राजनीतिक शास्त्रत्त् विषय का रिजल्ट जारी कर दिया गया। 47 अभ्यर्थियों ने इसमें सफलता पायी है। रांची विवि के आठ, सिदो कान्हू विवि के 12, विनोबा भावे विवि के 14, नीलांबर-पितांबर विवि को चार व कोल्हान विवि को नौ असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं।

IIM लखनऊ के छात्र को मिला 62 लाख रुपये का पैकेज
जेई की नियुक्ति के लिए पद बढ़े : इधर, जेएसएसी ने जेई नियुक्ति के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। पूर्व में जारी विज्ञापन में 285 पदों की नियुक्ति शुरू करने का निर्णय लिया गया था। अब इसमें 1004 पदों की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस आधार पर अब 1289 जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति होगी। इसके लिए सात फरवरी से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। जेएसएससी ने गुरुवार को संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया। कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने बताया कि जल संसाधन, पथ निर्माण और पेयजल व स्वच्छता विभाग के जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों को शामिल करने पर पदों की संख्या बढ़ी है। नियुक्तियों के लिये जेएसएससी और जेपीएससी को नियमित अधियाचना भेजी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button