CAPF Jobs: अर्द्धसैनिक बलों में एक लाख से अधिक पद रिक्त, देखें कहां कितनी नौकरी के आसार

नई दिल्ली।
देश के अर्द्धसैनिक बलों (सीएपीएफ) के लिए कुल करीब 11,09,5511 पद स्वीकृत हैं। केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मार्च 2021 में संसद में बताया था की सीएपीएफ के लिए कुल स्वीकृत पदों में से 1,11,093 पद रिक्त हैं। इसमें से अधिकतर पद कॉन्स्टेबल रैंक के हैं। कोरोना महामारी के कारण भर्तियां बंद रहने से अर्द्धसैनिक बलों में रिक्तियों की संख्या बढ़ी है। केंद्र सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों में रिक्तियों को लेकर लोकसभा में लिखित जवाब देते हुए बताया था कि रिक्तियां बढ़ने के कई प्रमुख कारण हैं। सेवानिवृत्ति, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और सैनिकों की मौत के कारण रिक्तियां तेजी से बढ़ रही हैं। सदन में दी गई जानकारी के अनुसार अर्द्धसैनिक बलों के हर ग्रेड में हर साल औसतन 10 फीसदी रिक्तियां बढ़ रही हैं।
कहां कितने जवानों के पद खाली
बीएसएफ 28,926
सीआरपीएफ 26,506
सीआईएसएफ 23,906
एसएसबी 18,643
असम राइफल्स 7238
आईटीबीपी 5784
सीएपीएफ में सिर्फ 2.8 फीसदी महिला सैनिक
केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार अर्द्धसैनिक बलों में महिला सैनिकों की कुल संख्या 29,249 है। बल के सभी टुकड़ियों में महिला सैनिकों की भागीदारी महज 2.98 फीसदी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनवरी 2020 में रिपोर्ट जारी करते हुए ये जानकारी दी थी। कोरोना महामारी के कारण भर्ती प्रक्रिया बंद रहने से सैनिकों का संकट और गहरा गया है।