सीबीएसई 10वीं का इंग्लिश का पेपर आज, 40 नंबर का होगा प्रश्न पत्र
नई दिल्ली
CBSE 10th Exam 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की दूसरे चरण की परीक्षा मंगलवार को देशभर और विदेशों में दो साल बाद फिजिकल मोड में शुरू हो गई। मंगलवार को कक्षा 12 के लिए उद्यमिता और सौंदर्य और कल्याण का पेपर था, जबकि कक्षा 10 के लिए छह विषयों पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। इन विषयों को कम संख्या में लेने के कारण परीक्षा केंद्र पर बहुत भीड़ नहीं थी। लेकिन आज सीबीएसई 10वीं कक्षा का इंग्लिश का पेपर है जो काफी महत्वपूर्ण है।
सीबीएसई 10वीं टर्म-2 परीक्षा 120 मिनट की होगी। यह सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीबीएसई 10वीं इंग्लिश का पेपर 40 अंकों का होगा और इसमें तीन सेक्शन होंगे- रीडिंग (10 अंक), राइटिंग और ग्रामर (10 अंक), और लिटरेचर (20 अंक)।