सीसीएसयू : यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा तिथियां जारी
मेरठ
चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीबीए-बीसीए सहित यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं दो मार्च से होंगी। 21 मार्च तक प्रस्तावित ये परीक्षाएं 10-11.30 बजे की पाली में प्रोफेशनल कोर्स के लिए पहले से निर्धारित केंद्रों पर ही होंगी। प्रथम विषय को छोड़कर अन्य विषम सेमेस्टर में प्रोफेशनल कोर्स के पेपर 17 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। विवि ने परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
28 फरवरी से एमडीएस के पेपर
विवि में एमडीएस-एमएस सप्लीमेंट्री के पेपर 28 फरवरी से सात मार्च तक सुबह दस से एक बजे की पाली में होंगे। ये सभी पेपर मेडिकल कॉलेज मेरठ में कराए जाएंगे।
नकल पकड़ने को चार टीम करेंगी छापेमारी
प्रोफेशनल, ट्रेडिशनल और मेडिकल परीक्षाओं में नकल पकड़ने के लिए विवि ने चार सचल दस्तों को तैनात किया है। प्रो. शिवराज सिंह पुंडीर के निर्देशन में ये सभी सचल दल केंद्रों पर औचक निरीक्षण करते हुए नकल रोकने के लिए काम करेंगे।
विवि ने बदले पांच कॉलेजों के परीक्षा केंद्र
विवि ने पांच कॉलेजों के परीक्षा केंद्र बदल दिए हैं। जिन कॉलेजों के केंद्र बदले गए हैं, उसमें लॉयड लॉ कॉलेज ग्रेटर नोएडा, लॉयड स्कूल ऑफ लॉ, हरलाल स्कूल ऑफ लॉ, श्री मंगल कॉलेज ऑफ लॉ एंड मैनेजमेंट और एसआर कॉलेज ऑफ लॉ शामिल हैं। इन कॉलेजों के संशोधित केंद्र वेबसाइट से देखे जा सकते हैं।
बीवॉक की परीक्षाएं आठ मार्च से
विवि में बीवॉक एयरलाइन्स, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, बीवॉक मेडिकल लैब एंड मॉलीक्यूलर डाइग्नोस्टिक्स टेक्नोलॉजी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के पेपर आठ से 12 मार्च तक होंगे। यह कार्यक्रम केवल कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर कॉलेज गौतमबुद्धनगर के लिए रहेगा।